Jharkhand Dumka Death Case CID Investigation: झारखंड (Jharkhand) के दुमका (Dumka) में 12वीं की छात्रा अंकिता सिंह (Ankita Singh) पर पेट्रोल छिड़ककर जला दिया गया था. 90 फीसद जल चुकी छात्रा ने बाद में इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच सीआईडी (CID) कर रही है. मंगलवार को सीआईडी डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता (Sandeep Kumar Gupta) के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम मृत छात्रा के घर जांच के लिए पहुंची है.


सबूत जुटाने छात्रा के घर पहुंची CID की टीम 
सीआईडी डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि, ''टीम में फॉरेंसिक साइंस लैब और फिंगर प्रिंट ब्यूरो के सदस्य भी शामिल हैं. डीएसपी ने बताया कि हम यहां सबूत जुटाने के लिए आए हैं और इन सबूतों को बाद में आरोपी के खिलाफ कोर्ट में पेश किया जाएगा.'' सीआईडी के डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्हें सोमवार 29 अगस्त को यहां आने और मामले की जांच करने के आदेश मिले थे. 






SIT का किया गया गठन 
इससे पहले झारखंड पुलिस के एडीजी मुख्यालय एमएल मीणा ने दुमका में कक्षा 12वीं की छात्रा की मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में एसआईटी (SIT) गठित की थी. उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा था कि इसकी निगरानी एसपी करेंगे. मामले में हर नजरिए से जांच जारी है.


ये भी पढ़ें:


BJP नेता सीमा पात्रा ने घरेलू मेड पर किए जुल्म, गरम तवे से दागा, मुंह से साफ कराया पेशाब, तोड़ दिए दांत 


Jharkhand Politics: केंद्र सरकार पर बरसे CM हेमंत सोरेन, बोले- खरीद-फरोख्त ही है इनका काम