(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ranchi Ram Navami: 'घरों के ऊपर ईंट, पत्थर रखे हैं...', रामनवमी पर रांची में उड़ी अफवाह, CM चंपई सोरेन ने दिए ये निर्देश
Ranchi Rumour: रांची में रामनवमी पर फैली अफवाह को लेकर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि रूटीन चेकिंग के दौरान 10 से 11 घरों की छतों पर निर्माण सामग्री मिली थी. साथ ही लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.
Ranchi Rumour News: झारखंड सहित देशभर में रामनवमी मनाया जा रहा है. दूसरी तरफ लोकसभ चुनाव प्रचार भी चरम पर है. इस बीच झारखंड की राजधानी रांची के हिंदीपीढ़ी इलाके में झूठी खबर ने सनसनी फैला दी. इसपर खुद झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने संज्ञान लिया है.
रांची में अफवाह फैली थी कि कुछ लोगों के घरों के ऊपर ईंट, पत्थर और अन्य सामान रखे हैं. ताकि रामनवमी पर महौल खराब किया जाए. अफवाह फैलते ही सीएम चंपई सोरेन ने एक्स पर लिखा, "कल से कुछ सोशल मीडिया हैंडल द्वारा रांची की हिंदपीढ़ी में कुछ घरों के ऊपर ईंट, पत्थर आदि होने को लेकर भ्रामक खबरें चलाई जा रही हैं. इन खबरों पर लोग ध्यान न दें. न ही किसी के बहकावे में आएं."
11 घरों पर मिले निर्माण सामग्री
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, "रांची पुलिस ने स्पष्ट किया है कि रूटीन चेक के दौरान 10 से 11 घरों की छतों पर निर्माण सामग्री मिली थी, जिसे हटवा दिया गया है. इनमें से कुछ घर हाल ही में बने हैं. जबकि कुछ अभी भी निर्माणाधीन हैं. रांची पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि इन घरों के मालिक विभिन्न समुदायों से आते हैं."
कल से कुछ सोशल मीडिया हैंडल द्वारा रांची की हिंदपीढ़ी में कुछ घरों के ऊपर ईंट, पत्थर आदि होने को लेकर भ्रामक खबरें चलाई जा रही हैं।
— Champai Soren (@ChampaiSoren) April 17, 2024
रांची पुलिस ने स्पष्ट किया है कि रूटीन चेक के दौरान 10-11 घरों की छतों पर निर्माण सामग्री मिली थी, जिसे हटवा दिया गया है। इनमें से कुछ घर हाल में…
सीएम ने अंत में लिखा है कि कृपया ऐसी अफवाहों पर ध्यान ना दें. झारखंड पुलिस को ऐसी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ न्यायोचित कार्यवाई करने का भी उन्होंने निर्देश दिया गया है.
झारखंड में होंगे चार चरणों में चुनाव
झारखंड में 14 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में चुनाव होंगे. ईसी की ओर ये तय कार्यक्रमों के मुताबिक झारखंड में चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण में क्रमश: 13, 20, 25 मई और 1 जून को वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग की ओर से झारखंड में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और तनावरहित माहौल में मतदान कराने को लेकर सारी तैयारियां अंतिम चरण में है.
Jharkhand: झारखंड के पलामू में बीजेपी नेता पर रेप का आरोप, पार्टी ने की ये कार्रवाई