Watch: 'विपक्ष ने हमारे बारे में झूठ फैलाया, लेकिन...', मुख्यमंत्री बनने के बाद जानिए क्या कुछ बोले चंपई सोरेन?
Jharkhand CM Champai Soren First Reaction: सीएम चंपई सोरेन ने कहा, 'आज झारखंड में मुझे जो दायित्व मिला, यहां के सर्वांगिण विकास के लिए हेमंत सोरेन ने जो काम शुरु किए हैं उसे हमें पूरा करना है.
Champai Soren News: झारखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में आज शुक्रवार (2 फरवरी) को चंपई सोरेन ने शपथ ली. इससे पहले हेमंत सोरेन ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की पूछताछ के बाद सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, आज चंपई सोरेन के साथ कांग्रेस नेता आलमगीर आलम और आरजेडी विधायक सत्यानंद भोक्ता ने मंत्री पद की शपथ ली. मुख्यमंत्री बनने के बाद चंपई सोरेन ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि आज झारखंड में मुझे जो दायित्व मिला, यहां के सर्वांगिण विकास के लिए हेमंत सोरेन ने जो काम शुरु किए हैं उसे हमें पूरा करना है. जनता के आशा, आकांक्षा के अनुरूप हम काम करेंगे.
सीएम चंपई सोरेन ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'आज झारखंड में मुझे जो दायित्व मिला, यहां के सर्वांगिण विकास के लिए हेमंत सोरेन ने जो काम शुरु किए हैं उसे हमें पूरा करना है. जनता के आशा, आकांक्षा के अनुरूप हम काम करेंगे. हमारी सरकार झारखंड के सभी वर्ग, समुदाय के लिए काम करेगी. हेमंत सोरेन की सरकार में जो काम शूरू किया गया, उसे हम तेज गति से आगे बढ़ाएंगे और जनता की आशा को पूरा करेंगे. बीते कुछ दिनों में विपक्ष की ओर से झूठ का प्रयास किया गया. लेकिन हमारे गठबंधन की शक्ति ने उन्हें सफल नहीं होने दिया. आज के बाद से झारखंड प्रदेश के सभी वर्ग और समुदाय के लिए हम काम तेजी से पूरा करेंगे.
#WATCH रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा, "आज झारखंड में मुझे जो दायित्व मिला... यहां के सर्वांगिण विकास के लिए हेमंत सोरेन ने जो काम शुरु किए हैं उसे हमें पूरा करना है। जनता के आशा, आकांक्षा के अनुरूप हम काम करेंगे... हमारी सरकार झारखंड के सभी वर्ग, समुदाय के लिए… pic.twitter.com/Ckr0IAOhYh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2024
कौन हैं चंपई सोरेन?
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, JMM चीफ शिबू सोरेन के वफादार माने जाने वाले राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन को 1990 के दशक में अलग (झारखंड) राज्य के लिए चली लंबी लड़ाई में योगदान देने को लेकर ‘झारखंड टाइगर’ के नाम से जाना जाता है. चंपई सोरेन ने 1991 में सरायकेला सीट से उपचुनाव में निर्दलीय विधायक चुने जाने के साथ अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत की थी.
ये भी पढ़ें-
झारखंड में विधायकों की टूट का डर! शपथ होते ही हैदराबाद के लिए रवाना हुए JMM-कांग्रेस के MLA