Jharkhand Politics: कांग्रेस विधायकों की नाराजगी के बीच CM चंपई सोरेन पहुंचे दिल्ली, मल्लिकार्जुन खरगे से करेंगे मुलाकात
Jharkhand Government: झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सीएम चंपई सोरेन नए मंत्रिमंडल के गठन के बाद मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे. हम पार्टी के अन्य नेताओं से भी मिलेंगे.

Jharkhand Political Crisis: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) शनिवार को प्रदेश कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) के साथ दिल्ली स्थित राज्य भवन पहुंचे. इस दौरान राजेश ठाकुर ने कहा कि सीएम चंपई सोरेन नए मंत्रिमंडल के गठन के बाद कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) से मुलाकात करेंगे. हम पार्टी के अन्य नेताओं से भी मिलेंगे.
राजेश ठाकुर ने आगे कहा कि विधायक अपनी समस्याएं बताने के लिए दिल्ली आए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई भी परेशान है. दरअसल, झारखंड से कांग्रेस के कई विधायक शनिवार को दिल्ली पहुंचे हैं.
कांग्रेस के विधायक राजेश कच्छप ने कहा ''हम वरिष्ठ नेताओं से मिलने आए हैं. हम अपनी समस्याओं को लेकर एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे से बातचीत करेंगे." झारखंड में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद कई कांग्रेस विधायक मंत्री पद न मिलने से नाराज बताए जा रहे हैं.
#WATCH | Delhi: Jharkhand Congress President Rajesh Thakur says, "Jharkhand Chief Minister Champai Soren will be meeting Congress chief Mallikarjun Kharge after the formation of the new cabinet. We will also meet other leaders of the party...The MLAs have come to Delhi to convey… pic.twitter.com/ULe74rZIHY
— ANI (@ANI) February 17, 2024
जेएमएम और कांग्रेस के बीच दरार की अटकलें
वहीं मंत्रिमंडल विस्तार के बाद जेएमएम और कांग्रेस के बीच संभावित दरार की अटकलों के बीच पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन का बयान भी आया है. बसंत सोरेन ने कहा कि कांग्रेस को विधायाकों को कुछ आंशकाएं थीं, जिन्हें दूर कर दिया गया है. बता दें कि, झारखंड सरकार में मंत्रिमंडल में शनिवार को आठ मंत्रियों के शपथ लेने के बाद कांग्रेस के कुछ विधायकों ने असंतोष जाहिर किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

