Jharkhand News: झारखंड में गांडेय विधानसभा उपचुनाव में कल्पना सोरेन की जीत पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन ने लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा उपचुनाव में भी अच्छा प्रदर्शन किया. हम सभी को शुभकामनाएं देते हैं. गठबंधन के हित, पार्टी के हित में जीत मिली है.
गांडेय विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन ने सोमवार को विधायक पद की शपथ ली. इसको लेकर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "गांडेय विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो के समक्ष शपथ ग्रहण किया. राजनीतिक जीवन की एक नई पारी की शुरुआत पर बिटिया को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं."
पति के जेल जाने के बाद राजनीति में एक्टिव हुईं कल्पना सोरेन
बता दें कि कल्पना सोरेन ने अपने पति और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद राजनीति में एंट्री की. इसके बाद उन्होंने गांडेय विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ा और बीजेपी के दिलीप कुमार वर्मा को 27149 वोटों से मात दी. झारखंड मुक्ति मोर्चा की कल्पना सोरेन को 109827 वोट मिले. बीजेपी के दिलीप कुमार वर्मा 82678 वोट मिले.
जेएमएम विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे की वजह से गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव करवाया गया था. गांडेय विधानसभा सीट जब से अस्तित्व में आई तब से वहां कोई महिला प्रत्याशी चुनाव में जीत नहीं पाई. कल्पना सोरेन गांडेय सीट से जीतने वाली पहली महिला विधायक बनी.
वहीं लोकसभा चुनाव में भी कल्पना सोरेन एक झारखंड मुक्ति मोर्चा की एक बड़ी स्टार प्रचारक के रूप में उभरकर सामने आई. 2024 के लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही कल्पना सोरेन चुनाव प्रचार में जुट गई थी. उन्होंने लगातार जनता के बीच जाकर प्रचार-प्रसार किया.
यह भी पढ़ें: झारखंड से BJP सांसद अन्नपूर्णा देवी देखेंगी ये मंत्रालय, विभागों का हुआ बंटवारा