Jharkhand News: चंपई सोरेन (Champai Soren) समेत गठबंधन के विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल की ओर से उन्हें कहा गया है कि उन्हें शपथ ग्रहण को लेकर 2 फरवरी को सूचित किया जाएगा. इस बीच, चंपई सोरेन का एक वीडियो आया जिसमें वह विधायकों की काउंटिंग कराते हुए दावा कर रहे हैं कि उनकी पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त विधायक हैं. दरअसल, वह विपक्षियों को यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं जिन्होंने यह कहा था कि कुछ विधायक चंपई सोरेन को सीएम बनाने के पक्ष में नहीं हैं. 


चंपई सोरेन की ओर से जारी वीडियो में विधायक एक लाइन से खड़े हैं और एक-एक कर सब अपनी गिनती कर रहे हैं. इनमें 7 महिला विधायक भी दिख रही हैं. वीडियो के अनुसार यहां कुल 43 विधायक मौजूद हैं. हालांकि गठबंधन के विधायकों की संख्या 48 है. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद यह संख्या 47 हो गई है लेकिन फिर भी 4 विधायक सर्किट हाउस में मौजूद नजर नहीं आ रहे जिनमें हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भी हैं जो जामा से विधायक हैं. सीता सोरेन मंगलवार को विधायकों की बैठक में भी नहीं थीं.






ये चार विधायक रहे नदारद
उधर, जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने विधायकों के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलने के बाद कहा कि हम शपथ ग्रहण को लेकर कल खुलासा करेंगे. हमारे पास 47 विधायक हैं. सुप्रियो ने भले ही 47 विधायक होने का दावा किया लेकिन चार विधायक सर्किट हाउस में नजर नहीं आए. इनमें सीता सोरेन, रामदास सोरेन, लोबिन हेब्राम और चमरा लिंडा हैं. इन चार विधायकों के मौजूद न रहने के बावजूद भी चंपई सोरेन के पास बहुमत के लिए जरूरी विधायक हैं क्योंकि झारखंड विधानसभा के सदस्यों की संख्या 81 है.


ये भी पढ़ें-  चंपई सोरेन ने राज्यपाल से की मुलाकात, सरकार बनाने का पेश किया दावा, शपथ पर सस्पेंस बरकरार