Hemant Soren Birthday Today: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे है. आज इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समेत कई दिग्गजों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. आपको बता दें कि, हेमंत सोरेन का जन्म 10 अगस्त, 1975 को रामगढ़ जिला के नेमरा में हुआ था. हेमंत सोरेन झामुमो के सुप्रीमो सह झारखंड अलग आंदोलन में अग्रिम भूमिका निभाने वाले दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बेटे हैं.
हेमंत सोरेन झारखंड में दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य के विकास में महती भूमिका निभा रहे हैं. सोरेन सबसे पहले जुलाई 2013 से दिसंबर 2014 तक राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. वहीं दूसरी बार 29 दिसंबर 2019 को राज्य के पांचवें मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य का कमान संभाल रहे हैं. आज इस खास मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.'
अर्जुन मुंडा ने दी सीएम सोरेन को बधाई
अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर कहा कि, 'झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान से आपके सदैव स्वस्थ, सुखी और दीर्घायु रहने की कामना करता हूं.'
बाबूलाल मरांडी ने दी बधाई
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, 'झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को जन्म दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बाबा बैद्यनाथ से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की मंगल कामना करता हूं.'
बन्ना गुप्ता ने हेमंत सोरेन को जन्मदिन की दी बधाई
बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर कहा कि, 'राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री, जन जन के नेता, शोषित वंचित और गरीबों की आवाज, झारखंड को नित प्रतिदिन नए मुकाम और ऊंचाई पर ले जाने को तत्पर, हम सभी के अभिभावक और मेरे बड़े भाई आदरणीय हेमंत सोरेन जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें! ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.'