जनता के सुझाव से बजट तैयार करेगी झारखंड सरकार, सीएम सोरेन ने लॉन्च किया पोर्टल और मोबाइल ऐप
Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अबुआ बजट पोर्टल और मोबाइल ऐप लॉन्च करने के बाद कहा कि जन सहभागिता और जन भागीदारी के साथ हम राज्य को सतत विकास की ओर ले जाएंगे.
Hemant Soren Launched Abua Budget Portal: झारखंड में बजट 2025-26 को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. राज्य के सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 2025-26 के बजट की तैयारी के लिए अबुआ बजट पोर्टल और मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया. इस मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री और अधिकारी शामिल हुए. सीएम ने आगामी बजट को लेकर लोगों से सुझाव भी मांगे हैं.
अबुआ बजट पोर्टल और मोबाइल ऐप लॉन्च होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ''अबुआ सरकार, जन-जन की सरकार. आज आवास में अबुआ बजट पोर्टल और मोबाइल ऐप 2025-26 के शुभारम्भ कार्यक्रम में शामिल हुआ. जन सहभागिता और जन भागीदारी के साथ हम राज्य को सतत विकास की ओर ले जाएंगे. आप सभी से अपील है कि राज्य के आगामी अबुआ बजट हेतु अपने बहुमूल्य सुझाव अवश्य दें.''
अबुआ सरकार - जन-जन की सरकार...
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) January 5, 2025
आज आवास में अबुआ बजट पोर्टल और मोबाइल ऐप 2025-26 के शुभारम्भ कार्यक्रम में शामिल हुआ। जन सहभागिता और जन भागीदारी के साथ हम राज्य को सतत विकास की ओर ले जाएंगे। आप सभी से अपील है कि राज्य के आगामी अबुआ बजट हेतु अपने बहुमूल्य सुझाव अवश्य दें। pic.twitter.com/2cJa4wXa7a
जनता के सुझाव से बजट तैयार करेगी हेमंत सोरेन सरकार
वित्तीय वर्ष 2025- 26 के बजट को लेकर एक्सपर्ट और आम जनता अपने सुझाव दे सकेंगे. CM ने कहा कि बजट ऐसा हो, जिसमें सभी क्षेत्रों के संतुलित विकास हो सके. उन्होंने इस बात पर खास जोर दिया कि आगामी बजट में ग्रामीण पृष्ठभूमि वाली अर्थव्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए. अबुआ बजट पोर्टल और मोबाइल ऐप लॉन्च किए जाने के मौके पर वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार समेत कई और मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाल ही में कहा था कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि जनकल्याण और विकास की जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं, वह इस राज्य के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक पहुंचे. हमारा प्रयास होगा कि हम ऐसे लोगों को राज्य के सर्वांगीण विकास का हिस्सा बनाएं. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा था कि राज्य को बेहतर और दूरदर्शी दिशा की ओर आगे बढ़ाने के लिए हमलोग तैयार हैं.
ये भी पढ़ें:
कड़ाके की ठंड के बीच झारखंड में छुट्टी का ऐलान, 13 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल