Jharkhand Sawan Somwar: भगवान शंकर के अतिप्रिय माना जाने वाला श्रावण मास की पहली सोमवारी को शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. शिव मंदिरों (Shiva Temples) में लोगों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. सुलतानगंज में श्रद्धालुओं ने पहले गंगा स्नान किया. इसके बाद गंगाजल लेकर कांवड यात्रा (Kanwar Yatra) के लिए निकल गए. सावन (Sawan) के पहले सोमवार पर यहां करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. सुल्तानगंज से ही कांवड़िए उत्तर वाहिनी गंगा से जल उठाकर झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) पहुंचते हैं और वहां बाबा बैद्यनाथ (Baba Baidyanath) का जलाभिषेक करते हैं.
सीएम हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं
सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) समेत झारखंड के तमाम नेताओं ने सावन के पहले सोमवार पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि, '' पवित्र श्रावण माह की पहली सोमवारी की सभी को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार. बाबा बैद्यनाथ आप सभी को स्वस्थ, सुखी और संपन्न रखे, यही कामना करता हूं. जय बाबा बैद्यनाथ!''
'हर हर महादेव'
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने भी लोगों को सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया कि, '' “नमः शिवाभ्यामतिसुन्दराभ्यां अत्यन्तमासक्तहृदंबुजाभ्याम्। अशेषलोकैकहितंकराभ्यां नमोनमः शंकरपार्वतीभ्याम्॥” सावन मास के प्रथम सोमवारी की हार्दिक शुभकामनाएं. बाबा भोलेनाथ सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें. हर हर महादेव.''
रघुवर दास ने दी शुभकामनाएं
सावन की सोमवारी पर बीजेपी नेता रघुवर दास (Raghubar Das) ने ट्वीट कर कहा कि, '' ब्रह्ममुरारिसुरार्चितलिङ्गं निर्मलभासितशोभितलिङ्गम्। जन्मजदुःखविनाशकलिङ्गं तत् प्रणमामि सदाशिवलिङ्गम्॥ महादेव के प्रिय श्रावण मास की पहली सोमवारी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. बाबा बैद्यनाथ सभी की मनोकामना पूर्ण करें. जीवन में हर्ष-उल्लास और उमंग का संचार करें.''
'भगवान भोलेनाथ की कृपा बनी रहे'
झारखंड सरकार में मंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) ने भी ट्वीट कर लोगों को सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ''आप सभी को सावन की पहली सोमवारी की हार्दिक शुभकामनाएं. देवघर वाले भगवान भोलेनाथ की कृपा आप सभी पर बनी रहे. बोल बम. हर हर महादेव.''
ये भी पढ़ें: