Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेने का बड़ा एलान, आयुष चिकित्सकों के लिए की प्रोत्साहन राशि की घोषणा
Ranchi News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि, सरकार आयुष क्षेत्र के विकास के लिए जल्द ही एक पाठ्यक्रम शुरू करेगी जिसमें यूनानी, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक उपचार पद्धतियों को भी सिखाया जाएगा.
Jharkhand Ayush Doctors: झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सोमवार को आयुष चिकित्सकों के लिए 15,000 रुपये प्रति महीने तक की प्रोत्साहन राशि की घोषणा की ताकि उन्हें बेहतर कामकाज के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. मुख्यमंत्री 217 नवनियुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. इन्हें आयुष के तहत संविदा आधार पर चुना गया है.
प्रोत्साहन राशि देने का किया फैसला
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि, ''सरकार ने वेतन के अलावा 15,000 रुपये प्रति माह तक की प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया है. अगर आप साल भर अच्छा काम करते हैं तो मैं आपके लिए अच्छी प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था करुंगा.'' उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आयुष क्षेत्र के विकास के लिए जल्द ही एक पाठ्यक्रम शुरू करेगी जिसमें यूनानी, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक उपचार पद्धतियों को भी सिखाया जाएगा.
सरकार ने आयुष चिकित्सकों को इंसेंटिव देने का भी निर्णय लिया है। आप जिस जगह काम करें, बेहतर काम करें। सैलरी के अतिरिक्त ₹15000 प्रतिमाह तक देने का निर्णय सरकार ने लिया है। पूरे साल आप बेहतर कार्य करते हैं तो मैं और बेहतर इंसेंटिव देने की व्यवस्था करूंगा:- श्री @HemantSorenJMM pic.twitter.com/XqT73IYKl5
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) August 22, 2022
निशुल्क उपचार करा सकेंगे लोग
इस बीच झारखंड सरकार ने राजकोट और अहमदाबाद के श्री सत्य साई हृदय संस्थानों के साथ एक समझौता भी किया जिसके तहत झारखंड के लोग इन अस्पतालों में हृदय संबंधी रोगों का निशुल्क उपचार करा सकेंगे.
ये भी पढ़ें: