Jharkhand News: सीएम सोरेन ने संताल के दो जिलों को दी विकास परियोजनाओं की सौगात, बीजेपी पर जमकर बोला हमला
Ranchi News: हेमंत सोरेन ने कहा की बीजेपी ने विकास के नाम पर इस राज्य के लोगों को बुरी तरह पीटा है. जब इनसे अधिकार मांगो तो ये सीबीआई और ईडी का डर दिखाकर मुंह बंद कराने की कोशिश करते हैं.
Ranchi News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने संताल (Santal) के दो जिलों को विकास योजनाओं की सौगात दी. इस मौके पर बीजेपी (BJP) की केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब इस सरकार से जब हम अपने अधिकार मांगते हैं तो यह झूठा आरोप लगाकर ईडी और सीबीआई से डरा कर मुंह बंद करना चाहती है औस सुप्रीम कोर्ट को इस सरकार के झूठे आरोपों को निरस्त करना पड़ता है. उन्होंने इशारों- इशारों में बंगाल सरकार पर भी यहां के लोगों को ठगने का आरोप लगाया कहा डैम के नाम पर लोग विस्थापित हुए और पानी का लाभ आज भी बंगाल के लोग ही उठा रहे हैं.
विरोधियों ने यहां की जनता को बुरी तरह पीटा
हेमंत सोरेन ने नाम लिये बिना बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुये कहा कि हमारे विरोधियों ने विकास के नाम पर इस राज्य के जनमानस को लाठी-डंडे से इतना पीटा की यहां की जनता कराह उठी और जब हमारी सरकार उन लोगों के आंसू पौंछने लगी तो उनके पेट में दर्द होने लगा.
पीएम आवास योजना पर केंद्र को घेरा
दुमका के रानीश्वर प्रखंड मे आयोजित 1313 करोड़ की लागत से बनने वाली मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करने के बाद सीएम ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस शिविर में आठ लाख पीएम आवास के आवेदन आये हैं, इसके लिये हमने पीएम को चिट्ठी लिखी लेकिन कोई जवाब नहीं आया. ना खुद बनवाते हैं और ना ही बनने देते हैं जब अधिकार मांगो तो सीबीआई और ईडी भेज कर डरा धमका कर मुंह चुप करवाने का प्रयास कराते हैं. सीएम यहीं चुप नहीं रहे उन्होंने कहा कि विपक्ष षड़यंत्र रच कर ऐसे झूठे आरोप लगाता है जिन्हें सुप्रीम कोर्ट को निरस्त करना पड़ता है. ये किस मुंह से लोगों के बीच धरना प्रदर्शन करते हैं.
बंगाल सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
इधर सीएम ने पानी को जीवन का अहम् मानते हुये बंगाल सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि झारखंड में बने माशानजोर डैम के लिए लोगों को विस्थापित किया गया, उनके खेत और गांव डूब गए, लेकिन इस डैम का फायदा पश्चिम बंगाल के लोग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि कनाल बनाने के नाम पर लोगों को ठगा गया. हमारी सरकार में एक कनाल बनाया. दूसरा कनाल बनाने में सफलता नहीं मिली पर सीधेश्वरी नदी पर बराज बनाने से दो प्रखंड के करीब 300 गांवों के 22 हजार हेक्टेयर खेतों को सीधे पानी मिलेगा. इस योजना से लोग ना ही विस्थापित होंगे और ना ही गांव और खेत डूबेगा.
सीएम ने दुमका को दी लिफ्ट सिंचाई परियोजना की सौगात
मुख्यमंत्री ने आज दुमका को बड़ी सौगात दी. उन्होंने आज दुमका के रानीश्वर प्रखंड के बांसकुली पंचायत अंतर्गत मुरगुनी गांव में मसलियाऔर रानीश्वर के बीच मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का शिल्यान्यास किया जिसका लाभ मसलिया रानीश्वर प्रखंड की 17 पंचायतों के गांवों के करीब 23 हज़ार एकड़ खेतों को सीधे मिलेगा. सिंचाई की यह परियोजना से किसानों के लिए वरदान साबित होगी. 1313 करोड़ की लागत की इस सिंचाई परियोजना को बनने में तीन साल का वक्त लगेगा. इसके बनने के बाद करीब दो प्रखंडों के 276 गांवों को लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें: