Jharkhand Bank Loan Tribals: झारखंड (Jharkhand) में अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को बैंकों से ऋण (Loan) मिलने में हो रही परेशानियों को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने राज्य के बैंकर्स और संबंधित विभागों के आला अफसरों के साथ बैठक की. सीएम सोरेन ने बैंकर्स से अपील की है कि वो अनुसूचित जनजाति के लोगों को व्यवसाय और अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ाने के लिए ऋण देने में उदारता दिखाएं.
किया जाना चाहिए सामूहिक प्रयास
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में आदिवासी समाज के पास भूमि तो है, लेकिन वो उसका उपयोग खुद को आत्मनिर्भर बनाने में नहीं कर पाते हैं. शिकायतें आती हैं कि उन्हें बैंक से ऋण उपलब्ध नहीं हो पाता है. अनुसूचित जनजाति समुदाय के 28 प्रतिशत लोग इस राज्य में हैं. अगर अनुसूचित जाति समुदाय को सम्मलित कर लें तो ये 40 प्रतिशत तक जाएगी. ऐसे में उन्हें आगे बढ़ाने की दिशा में हम सभी का सामूहिक प्रयास होना चाहिए.
सरकार करेगी सहयोग
सीएम सोरेन ने कहा कि बैंक प्रबंधन बंधे-बंधाए नियमों से अलग हटकर समाधान निकाल सकता है. बैंकों को ऋण की अधिसीमाओं को बढ़ाने की आवश्यकता है, जिससे आदिवासियों को आसानी से शिक्षा, आवास, व्यवसाय एवं उद्योग लगाने के लिए लोन मिल सके. इस समुदाय के लोग अगर आगे नहीं बढ़ेंगे तो राज्य कैसे विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा. सरकार बैंक प्रबंधन को पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी.
ये भी पढ़ें: