झारखंड के CM सोरेन का केंद्र पर हमला, कहा- सरकार का आदिवासी, दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यकों की तरफ ध्यान नहीं
Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सरकार का मध्यमवर्ग, गरीब, आदिवासी, दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यकों पर ध्यान नहीं है.
Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान मध्यमवर्ग, गरीब, आदिवासी, दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यकों की ओर नहीं है. सोरेन आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में थे. उन्होंने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव (Tribal Dance Festival) के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. पत्रकारों की तरफ से केंद्र सरकार के कामकाज पर पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार के हर फैसले से केवल राजनीतिक लोग ही नहीं आप भी (सभी लोग) प्रभावित होते हैं.
महंगाई, रोजगार, देश की अर्थ व्यवस्था आज किस जगह है. केन्द्र सरकार का ध्यान मध्यमवर्गीय लोगों, गरीब, आदिवासी, दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की ओर नहीं है.’’ सोरेन ने राज्य में नक्सली समस्या के मुद्दे पर कहा कि 'नक्सलवाद केवल झारखंड की समस्या नहीं है बल्कि देश की समस्या भी है. इस विषय पर हमारी और प्रभावित राज्यों की बैठकें होती हैं, समीक्षाएं होती हैं. आप अभी के आंकड़ों और पूर्व के आंकड़ों की तुलना करेंगे, तो पाएंगे कि नक्सली मामलों में लगातार गिरावट आई है. विभिन्न राज्यों की सरकारों के प्रयास से नक्सलियों पर बहुत काबू पाया गया है.’’
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के साथ झारखंड की सीमा मिलती है और नक्सल समस्या से निपटने के लिए दोनों राज्य कई जगह मिलकर काम कर रहे हैं. राज्य में विपक्ष को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष की भूमिका सार्थक होनी चाहिए, सरकार के काम में अड़चन पैदा करना या षड़यंत्र रचने का प्रयास नहीं होना चाहिए. अगर सकारात्मक विपक्ष हो तब विकास तेज गति से होता है.
TMC vs Congress: टीएमसी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- कांग्रेस ट्वीट्स तक सीमित है इसलिए डूबी
ASEAN-India Summit: पीएम मोदी बोले- कोरोना काल में चुनौतियों से जूझा देश, मिला दुनिया का सहयोग