Jharkhand Dussehra 2022: दशहरा (Dussehra) यानी विजयादशमी का पर्व पूरे देश में उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. विजयादशमी पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने रावण का वध कर बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक का संदेश दिया था. दशहरा के दिन अस्त्र-शस्त्र की पूजा का विधान है. मान्यता है कि विजयादशमी पर शस्त्र पूजा से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है. विजयादशमी के त्योहार को लेकर झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren), कांग्रेस और बीजेपी नेताओं ने बधाई दी है.
'समाज में फैली कुरीतियों और कुप्रथाओं का विनाश हो'
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि, ''विजयादशमी के पावन अवसर पर आइए प्रण लें कि समाज में फैली कुरीतियों और कुप्रथाओं का विनाश हो तथा अहंकार, द्वेष, घृणा और असत्य रूपी बुराइयों का अंत हो. इस पावन पर्व पर सभी को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार.''
'अधर्म पर धर्म की विजय'
झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने ट्वीट कर कहा कि, ''अधर्म पर धर्म की विजय, असत्य पर सत्य की विजय, बुराई पर अच्छाई की विजय, पाप पर पुण्य की विजय, अत्याचार पर सदाचार की विजय, क्रोध पर दया, क्षमा की विजय, अज्ञान पर ज्ञान की विजय, रावण पर श्रीराम की विजय. दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं! ''
'धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो'
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने ट्वीट कर कहा कि, ''असत्य पर सत्य के जीत का पर्व विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं. मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम की कृपा समस्त लोकों पर बनी रहे. धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो..जय श्री राम''
बीजेपी नेता रघुवर दास ने दी बधाई
बीजेपी नेता रघुवर दास (Raghubar Das) ने ट्वीट कर कहा कि, ''मंगल भवन, अमंगल हारी, द्रबहु सु दसरथ, अजिर बिहारी। राम सिया राम, सिया राम जय जय राम।। विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम कपटी, झूठे और मक्कार लोगों का नाश कर झारखंडवासियों के जीवन में हर्ष और उल्लास का संचार करें, यही कामना करता हूं. ''
ये भी पढ़ें: