Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने दो दिन पहले गिरिडीह में 727 करोड़ रुपये की 107 योजनाओं का शिलान्यास और 68 करोड़ की 28 योजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम ने राज्य में पेपर लीक करने वालों के लिए सजा की भी बात कही, लेकिन इस बीच सीएम की जुबान फिसल गई और उन्होंने पीपर लीक करने वालों की बजाय रिजल्ट आउट करने वालों के लिए 10 साल सजा का प्रावधान बता दिया. अब ऐसे में बीजेपी नेताओं ने सीएम  पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. 


दरअसल, झारखंड बीजेपी के मीडिया सह प्रभारी योगेंद्र प्रताप ने ट्वीट कर कहा कि, 'झारखंड के  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को सुनिए ? जो रिजल्ट निकालेगा उसको दस साल के लिए जेल में डाल देंगे. क्या काबिल मुख्यमंत्री मिले हैं झारखंड को? लगता है अपने चेले चपाटियों के कारनामों की पोल पट्टी खुलने के बाद इनका दिमागी संतुलन गड़बड़ा सा गया है. कहीं सपने में होटवार दिखना तो शुरू नहीं हो गया है?'






सीएम सोरेन ने क्या कहा?


सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि, पहले जो भी वैकेंशी निकलती थी उसका पेपर लीक हो जाता था, लेकिन सीएम की जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि, अब हम ऐसा कानून बनाने जा रहे है कि जो रिजल्ट आउट करेगा उसको हम 10 साल के लिए जेल में डाल देंगे. हालांकि सीएम कहना चाह रहे थे कि, युवाओं के सपनों और उनकी मेहनत के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे. ऐसा सख्त कानून लाएंगे और पेपर लीक करने वालों को 10 साल के लिए जेल में डाल देंगे.


यह भी पढ़ें: Jharkhand News: एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड के DSP पर गोली चलाने वाले शूटर को रामगढ़ में दबोचा, गैंगस्टर अमन साहू से है कनेक्शन