'PM के दौरे के चलते सरकारी कर्मी को नहीं दे रहे छठ की छुट्टी', CM सोरेन ने EC से की ये मांग
Jharkhand News: चुनाव को देखते हुए सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों ने सभी कर्मचारियों को बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़ने का आदेश दे रखा है.
!['PM के दौरे के चलते सरकारी कर्मी को नहीं दे रहे छठ की छुट्टी', CM सोरेन ने EC से की ये मांग Jharkhand CM Hemant Soren demands from Election Commission to not cancel leave of government employees 'PM के दौरे के चलते सरकारी कर्मी को नहीं दे रहे छठ की छुट्टी', CM सोरेन ने EC से की ये मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/27/0392547b0726fec9e3b411e3e142f48317300423355721021_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारत के निर्वाचन आयोग से आठ नवंबर तक त्योहारों को देखते हुए राज्य के सरकारी कर्मचारियों को उनकी जरूरत के अनुसार छुट्टी देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग सभी जिलों के डीसी, एसपी को निर्देश दें कि वे पूजा के दौरान इन कर्मचारियों को उनकी जरूरत के अनुसार छुट्टियां दें.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि 31 अक्टूबर को दीपावली थी और अब इस महीने भैया दूज, सोहराय, गोहाल पूजा, बांधना पर्व, चित्रगुप्त पूजा और चार से आठ नवंबर तक छठ महापर्व है. ये सभी पर्व झारखंड के लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. इस दौरान आमजन सहित सरकारी कर्मी, पुलिसकर्मी छुट्टी लेकर अपने घर जाते हैं, लेकिन सूचना मिली है कि चुनाव एवं प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन कर्मियों को किसी प्रकार की छुट्टी नहीं दे रहा है.
'कर्मचारियों को दें छुट्टियां'
मुख्यमंत्री सोरेन ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि वे सभी जिलों के डीसी, एसपी को निर्देश दें कि वे पूजा के दौरान इन कर्मियों को उनकी जरूरत के अनुसार छुट्टियां दें. सोरेन ने चुनाव ड्यूटी के लिए जब्त की गई बसों और अन्य वाहनों को भी 2 से 8 नवंबर तक अस्थायी रूप से रिलीज करने की मांग की है, ताकि छठ के अवसर पर घर पहुंचने में लोगों को असुविधा न हो.
बिना इजाजत हेडक्वार्टर नहीं छोड़ने के आदेश
बता दें कि झारखंड में विधानसभा की 81 सीटों के लिए दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान कराया जाना है. दोनों चरणों के लिए नामांकन दाखिल करने, नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. चुनाव को देखते हुए सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों ने सभी कर्मचारियों को बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़ने का आदेश दे रखा है. सरकार के 16 विभागों के कर्मचारियों की सेवा को अति आवश्यक श्रेणी में रखा गया है.
ये भी पढ़ें
'ये सब राजनीतिक बेवकूफ लोग...', CM सोरेन की उम्र के विवाद को लेकर BJP पर भड़की JMM
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)