BSF Jawan Sandeep Singh Martyred in Jaisalmer: राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) की किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज (Kishangarh Field Firing Range) में रविवार को अभ्यास के दौरान गोला फटने से सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक जवान शहीद हो गया है. शहीद बीएसएफ जवान संदीप सिंह (Sandeep Singh), टुंडी स्थित मनियाडीह थाने के चरककला गांव के रहने वाले थे. हादसे की खबर मिलने के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है. जवान की शहादत पर झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने भी दुख जताया है. 


सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख 
सीएम सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि, झारखण्ड के लाल, टुंडी से जवान संदीप सिंह के जैसलमेर सीमा में शहीद होने की खबर अत्यंत पीड़ादायक है. परमात्मा वीर शहीद की आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.




अचानक फट गया गोला 
जानकारी के अनुसार जैसलमेर के किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में नियमित अभ्यास किया जाता है. रविवार को भी भारत-पाकिस्तान बॉर्डर स्थित किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में बीएसएफ के जवान फायरिंग का अभ्यास कर रहे थे. अभ्यास के दौरान मोर्टार का गोला अचानक फट गया. गोला फटने से जवान संदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें रामगढ़ अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.


ये भी पढ़ें: 


Elephant Attack: झारखंड में हाथियों का आतंक, एक ही परिवार के 4 लोगों को कुचला, 3 की मौत 


Jharkhand: गिरिडीह में मधुमक्खियों के झुंड ने बुजुर्ग पर किया हमला, इलाज के दौरान हुई मौत