Jharkhand: कोयला लदे ट्रक की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत, CM हेमंत सोरेन ने जताया दुख
Ramgarh News: झारखंड (Jharkhand) के रामगढ़ में बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई. हादसे पर सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने दुख जताया है.
Jharkhand Ramgarh Road Accident: झारखंड (Jharkhand) के रामगढ़-पतरातू फोर लेन रोड पर बुधवार शाम चार बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया. इस भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में 5 लोगों की मौत (Death) हो गई, जबकि 3 लोग घायल हुए हैं. रामगढ़ शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर बरकाकाना थाना क्षेत्र के हेहल में दानिश पेट्रोल टंकी के सामने ये सभी 8 लोग वाहन का इंतजार कर रहे थे, तभी कोयले से लदे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. हादसे में मारे गए 5 लोगों में से चार एक ही परिवार से थे. हादसे के बाद रामगढ़ इलाके में दशहरे (Dussehra) का उल्लास मातम में तब्दील हो गया. मृतकों में तीन महिलाएं, एक बच्ची और एक पुरुष शामिल है. सड़क हादसे पर सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया है.
सीएम सोरेन ने जताया दुख
सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने ट्वीट कर कहा कि, ''रामगढ़ के हेहल में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से पांच लोगों की अकाल मृत्यु अत्यंत कष्टदायक है. परमात्मा दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. दुर्घटना में घायल तीन लोगों का इलाज जिला प्रशासन की निगरानी में चल रहा है.''
रामगढ़ के हेहल में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से 5 लोगों की अकाल मृत्यु अत्यंत कष्टदायक है। परमात्मा दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 5, 2022
दुर्घटना में घायल 3 लोगों का इलाज जिला प्रशासन की निगरानी में चल रहा है।
गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन
हादसे के बाद लोगों ने रामगढ़-पतरातू मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जिस जगह ये हादसा हुआ है वो जगह दुर्गा पूजा पंडाल के पास है, इस घटना से कई लोगों की जान जा सकती थी. उन्होंने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की और कहा कि त्योहार के समय अधिकारियों को कोयले से लदे ट्रक को इस मार्ग से जाने की इजाजत नहीं देनी चाहिए थी. फिलहाल इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: