Childrens Death Due to Drowning in Jharkhand: झारखंड (Jharkhand) के पलामू (Palamu) जिले में सतबरवा थाना अंतर्गत एक खदान में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई जबकि हजारीबाग के मेरू में भी 3 बच्चों की एक स्थानीय बांध में नहाते समय डूब जाने से मौत हो गई. पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा (Chandan Kumar Sinha) ने बताया कि 4 बच्चे रविवार दोपहर में गोरा खदान में भरे पानी में नहाने गए थे और इसी दौरान एक बच्चा डूबने लगा, जिसे बचाने की कोशिश में उसके 2 अन्य साथी भी डूब गए.उन्होंने बताया कि इनके साथ गए एक अन्य बच्चे ने अपने साथियों के साथ पानी में जाने से इनकार कर दिया था जिसके चलते उसकी जान बच गई. सिन्हा ने बताया कि तीनों बच्चों के शव को गोताखोरों की मदद से निकाल लिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक बच्चों की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच है, जिनकी पहचान अमन, अफसर और अख्तर के रूप में हुई है.


सीएम सोरेन ने जताया दुख 
वहीं, हजारीबाग (Hazaribagh) में मेरू इलाके में सीमा सुरक्षा बल के प्रशिक्षण केंद्र के पास रेहड़ा बांध में भी नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान अंशूराज, देवेश कुमार और रघु रजक के रूप में हुई है, जिनकी आयु 12 से 13 वर्ष के बीच थी. मृतक सीमा सुरक्षा बल के जवानों के बच्चे थे. दोनों घटनाओं में हुई बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है.




बाबूलाल मरांडी ने जताया दुख 
इन घटनाओं पर बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने दुख जताते हुए कहा कि, ''हजारीबाग के सदर प्रखंड के अम्बाडीह स्थित रहदा नदी बांध में 3 बच्चे व पलामू के सतबरवा थानांतर्गत पौंची गौरा में बन्द पड़े ग्रेफाइट खदान में 3 बच्चों के डूबने से दुःखद मौत की पीड़ादायक खबर से मन व्यथित है. ईश्वर शोक संतप्त परिजनों को साहस प्रदान करें.''


ये भी पढ़ें:


Dumka News: ऑटो चालक ने नाबालिग से की रेप करने की कोशिश, विरोध करने पर अधमरा कर सड़क किनारे फेंका


Jharkhand Rain: झारखंड में भारी बारिश ने मचाई तबाही, कई हादसों में अब तक चार की मौत, जमशेदपुर में बाढ़ जैसे हालात