Jharkhand: चाईबासा के पास टैंकर पलटने से 3 बच्चों की मौत, CM हेमंत सोरेन ने जताया दुख
Jamshedpur News: झारखंड के चाईबासा (Chaibasa) में हुए दर्दनाक हादसे में 3 बच्चों की मौत हो गई है. सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने इस हादसे पर दुख जताया है.
Chaibasa Three Children Died in Road Accident: पश्चिम सिंहभूम जिले के मंझारी थाना क्षेत्र के जांगीबुरू गांव में एक ऑयल टैंकर के पलटने से उसके नीचे दबकर एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत (Death) हो गई है. हादसा मंगलवार लगभग 11 बजे हुआ है. हादसे के बाद गांव में कोहराम मचा है. हादसे को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने पोखरिया से बलनडीहा जाने वाले मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जांगीबुरू गांव जमशेदपुर-चाईबासा रोड पर है. बताया गया कि इंडियन ऑयल कंपनी (Indian Oil Company) का एक टैंकर जमशेदपुर (Jamshedpur) से चाईबासा (Chaibasa) जा रहा था, तब संकरी घाटीनुमा क्षेत्र जांगीबुरू में टैंकर पीछे लुढ़कने लगा. ब्रेक फेल हो जाने के कारण टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. सड़क किनारे बैठे 3 बच्चे टैंकर के नीचे दब गए. ये स्थान जांगीबुरू स्कूल के पास है.
सीएम सोरेन ने जताया दुख
इस दर्दनाक हादसे पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने दुख जताया है. सीएम सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि, ''पश्चिमी सिंहभूम में जांगीबुरू स्कूल के पास टैंकर पलटने से कुछ बच्चों की मृत्यु की दुःखद खबर मिली है. जिला प्रशासन द्वारा हताहत हुए बच्चों की शीघ्र मदद हेतु टीम भेजी गयी है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवारों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.''
पश्चिमी सिंहभूम में जाँगिबुरु स्कूल के पास टैंकर पलटने से कुछ बच्चों की मृत्यु की दुःखद खबर मिली है। जिला प्रशासन द्वारा हताहत हुए बच्चों की शीघ्र मदद हेतु टीम भेजी गयी है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 12, 2022
परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवारों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ हादसा
मृतकों में सिंगराय साय की पांच साल की बच्ची सुखमति तामसोय, आठ माह का बच्चा सागर तामसोय और डिबरू तामसोय का छह महीने का पुत्र पानो तामसोय शामिल हैं. हादसे में बच्चों की मौत के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई. टैंकर चालक शंकर पासवान का कहना है कि टैंकर का ब्रेक अचानक फेल हो गया. घटना की सूचना पाकर मंझारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की जा रही है. ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े हैं.
ये भी पढ़ें: