Jharkhand: CM हेमंत सोरेन ने किया वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का शिलान्यास, कारोबार को मिलेगा बढ़ावा, होगा ये लाभ
Ranchi News: झारखंड के CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड ट्रेड सेंटर कारोबार को विदेश के साथ देश के अन्य राज्यों से जोड़ने में मदद करेगा.
![Jharkhand: CM हेमंत सोरेन ने किया वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का शिलान्यास, कारोबार को मिलेगा बढ़ावा, होगा ये लाभ jharkhand CM Hemant Soren founded the foundation stone of World Trade Center in Ranchi Jharkhand: CM हेमंत सोरेन ने किया वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का शिलान्यास, कारोबार को मिलेगा बढ़ावा, होगा ये लाभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/29/1426a1ceb07c657cf6abf6b3e50ffa181659097113_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand World Trade Center: झारखंड (jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कोर कैपिटल एरिया में 44 करोड़ की लागत से बनने वाले वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (World Trade Center) का शिलान्यास किया. इसका निर्माण होने के साथ ही राज्य से निर्यात आधारित कारोबार को बढ़ावा मिलेगा. राज्य सरकार वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का निर्माण कर बुनियादी सुविधा को बढ़ावा देने का काम करेगी. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, रांची कृषि खाद्य उत्पाद, कपड़ा, तसर उत्पाद और इंजीनियरिंग सामान के निर्यात को बढ़ावा देगा. सीएम हेमंत सोरेन ने इसे लेकर बताया कि, ''वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के शिलान्यास समारोह कार्यक्रम में शामिल हुआ. रांची (Ranchi) में बन रहा ये वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, कारोबार को विदेश के साथ देश के अन्य राज्यों से जोड़ने में मदद करेगा. इससे राज्य के निर्यात कारोबार को बढ़ावा मिलेगा. झारखंड के युवाओं को भी रोजगार के अनेक अवसर मिलेंगे.''
'उद्योगों के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है'
इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि, ''हमारा उद्देश्य है बड़े-बड़े उद्योगों के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करना है. आज बहनों द्वारा निर्मित पलाश ब्रांड को हम बाजार दे रहे हैं. इसका बाजार हजार करोड़ तक ले जाने का हमारा लक्ष्य है. उत्पादों की सप्लाई चेन को व्यवस्थित करने के लिए फेडरेशन का भी निर्माण किया गया है.''
हमारा उद्देश्य है बड़े-बड़े उद्योगों के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करना। आज बहनों द्वारा निर्मित पलाश ब्रांड को हम बाजार दे रहे हैं। इसका बाजार हजार करोड़ तक ले जाने का हमारा लक्ष्य है। उत्पादों की सप्लाई चैन को व्यवस्थित करने के लिए फेडरेशन का भी निर्माण किया गया है। pic.twitter.com/jQGOKfmP3G
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 29, 2022
'2 साल में बन जाएगा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर'
मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि, ''मुझे बताया गया कि अगले 2 साल में ये वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा. 2 साल में ये प्रोजेक्ट कम्पलीट हो, इसका संबंधित अधिकारी ध्यान रखें. सही समय पर कार्य पूरा होगा तो लोगों को रोजगार और कारोबार से जोड़ने में भी मदद मिलेगी.
मुझे बताया गया कि अगले दो साल में यह वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा। दो साल में यह प्रोजेक्ट कम्पलीट हो, इसका संबंधित अधिकारी ध्यान रखें। सही समय पर कार्य पूरा होगा तो लोगों को रोजगार और कारोबार से जोड़ने में भी मदद मिलेगी। pic.twitter.com/niMZWOSyTI
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 29, 2022
बड़े पैमाने पर होता है निर्यात
इस बीच बता दें कि, झारखंड से निर्यात की जाने वाली प्रमुख वस्तुओं में लोहा, इस्पात, ऑटो पार्टस, लोहा और इस्पात के उत्पाद हैं. झारखंड से निर्यात का 32 प्रतिशत दक्षिण एशियाई देश जैसे बांग्लादेश और नेपाल को जाता है. राज्य का 25 प्रतिशत निर्यात दक्षिण पूर्व एशियाई बाजारों में जाता है. इसमें वियतनाम सबसे ऊपर है.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand: IAS की परीक्षा पास करने की झूठी खबर फैलाकर युवक ने CM हेमंत सोरेन के हाथों लिया सम्मान
अधीर रंजन चौधरी के बयान पर चौतरफा घिरी कांग्रेस, अर्जुन मुंडा बोले- 'पूरे देश से माफी मांगे सोनिया गांधी'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)