Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) आज यानी बुधवार को राज्य के 113 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. दरअसल, झारखंड अभियोजन सेवा के लिए चयनित सहायक लोक अभियोजकों का रिजल्ट लगभग एक महीने पहले ही जारी हो गया था, जिसमें कुल 113 अभ्यर्थी सफल हुए थे. सीएम हेमंत सोरेन आज उन्हीं अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. यह कार्यक्रम दोपहर एक बजे से रांची के धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में होना है.


बता दें कि, गृह कारा और आपदा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए यह विज्ञापन 2018 (संख्या-03/2018) में जारी किया गया था. वहीं इसका रिजल्ट 23 मार्च को जारी किया गया था. जिसके तहत कुल 113 लोगों को आज नियुक्ति पत्र सौंपा जाना है. इसके लिए झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से रिक्त 143 पदों के लिए सीधी भर्ती नियुक्ति परीक्षा ली गयी थी. बता दें कि इस प्रतियोगी परीक्षा में टॉप आठ अभ्यर्थियों में 6 स्थानों पर लड़कियों ने बाजी मारी थी.


कोर्ट के आदेश के बाद जारी हुआ था रिजल्ट
इस परीक्षा के टॉप-3 की अगर हात कें तो, सहायक लोक अभियोजक के परिणाम में निखर बर्णवाल स्टेट टॉपर बने थे, वहीं गरिमा पांडे और अभिलाषा साहनी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर थी. झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश के बाद यह रिजल्ट जारी किया गया था. मिली जानकारी के अनुसार साल 2018 से चली आ रही नियुक्ति प्रक्रिया को साल 2022 में रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अदालत ने प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था. वहीं पिछले साल भी सीएम हेमंत सोरेन ने 1,1406 बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र सौंपा था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के विभिन्न योजनाओं में युवाओं को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपा था. मुख्यमंत्री ने कहा था कि हमें पिछड़े राज्य की श्रेणी में रखा गया है. 


यह भी पढ़ें: Jharkhand: निलंबित IAS पूजा सिंघल को नहीं मिली जमानत, जेल में गुजारने होंगे चार महीने