Jharkahnd News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने शुक्रवार को लगभग 3,500 माध्यमिक स्तर के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा. साथ ही आश्वासन दिया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापे जैसी चुनौतियों के बावजूद राज्य में भर्ती अभियान जारी रहेगा. बता दें कि, राज्य के सभी 24 जिलों में 3,469 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. दरअसल, मुख्यमंत्री ने इस दिन को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि, सरकार अपने विकास कार्यक्रमों और नियुक्तियों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है.


सीएम ने कहा कि, पूर्वी राज्य सहित देश एक और महामारी सीबीआई और ईडी के छापे का सामना कर रहा है. सोरेन ने आगे कहा कि, केंद्र के इशारे पर राज्यों में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की जा रही कार्रवाई को कई चुनौतियों में से एक के रूप में सूचीबद्ध किया गया है. उन्होंने कहा कि, झारखंड की अर्थव्यवस्था को कोविड-19 महामारी ने पस्त कर दिया था, लेकिन हमने इसका सामना किया और अपने लोगों को राहत दी. जैसे ही हमने महामारी पर काबू पाया हमें एक और महामारी का सामना करना पड़ा.






राज्य में जारी रहेगा विकास कार्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि, पूरा देश सीबीआई, ईडी के छापों की कार्रवाई झेल रहा है और हमारा राज्य भी इससे अछूता नहीं है. वे अपनी छापेमारी जारी रख सकते हैं और हम अपने विकास कार्यक्रमों और नियुक्तियों को जारी रखेंगे. बता दें कि, मुख्यमंत्री ने खेलगांव के टाना भगत इंडोर स्टेडियम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही थी. वहीं मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि हमारी सरकार लगातार नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने में लगी है. यह सिलसिला रुकने वाला नहीं है. झारखंड की तरक्की के लिए हेमंत सरकार काम कर रही है, जो लोग अभी भटक रहे हैं, उन छात्रों को भी जल्द नियुक्त करेंगे. वहीं मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि हमारी सरकार गरीब-लाचार लोगों के लिए काम कर रही है. आने वाले दिनों में झारखंड की तस्वीर बदल जाएगी. 



ये भी पढ़ें: 2000 रुपये के नोट पर RBI के फैसले पर CM केजरीवाल बोले- 'इसीलिए हम कहते हैं PM पढ़ा लिखा...'