Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन के ट्विटर का फर्जी स्क्रीनशॉट शेयर कर किया लॉकडाउन का दावा, सरकार ने दिया ये आदेश
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल का एक फर्जी स्क्रीनशॉट शेयर कर लॉकडाउन लगने के बारे में कहे जाने के बाद राज्य सरकार ने पुलिस से मामला दर्ज करने के लिए कहा है.
![Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन के ट्विटर का फर्जी स्क्रीनशॉट शेयर कर किया लॉकडाउन का दावा, सरकार ने दिया ये आदेश Jharkhand cm Hemant Soren government asked police register case after fake screenshot official Twitter handle shared about lockdown Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन के ट्विटर का फर्जी स्क्रीनशॉट शेयर कर किया लॉकडाउन का दावा, सरकार ने दिया ये आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/07/892dd8388bbdafee7cc4e109c462f987_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल का एक फर्जी स्क्रीनशॉट साझा किये जाने के बाद राज्य सरकार ने पुलिस से मामला दर्ज करने के लिए कहा है. इस फर्जी स्क्रीनशॉट में राज्य में लॉकडाउन लगने की बात कही गई थी.
सरकार ने लॉकडाउन पर ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्विटर अकाउंट का यह स्क्रीनशॉट एक फर्जी पोस्ट है. यह दोहराया जाता है कि राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 लॉकडाउन पर ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है.’’
फर्जी स्क्रीनशॉट में क्या कहा गया
इसने कहा है कि, ‘‘झारखंड पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने, शरारती तत्वों की पहचान करने और कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.’’ फर्जी स्क्रीनशॉट के अनुसार, कोरोना वायरस के नए ओमीक्रोन वेरिएंट को देखते हुए सभी स्कूल, कॉलेज, संस्थान और धार्मिक स्थल छह दिसंबर से एक जनवरी तक बंद रहेंगे.
सतर्कता बढ़ाई गई है
बता दें कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए देशभर में सतर्कता बढ़ा दी गई है. कई देशों में इसके मामले आ चुके हैं. भारत में भी पहले इसके दो मामले कर्नाटक में मिले. इसे लेकर देशभर में हड़कंप मचा हुआ है. सरकार ने एसओपी भी जारी किया था.
ये भी पढ़ें:
Omicron Cases: ओमिक्रोन को लेकर उत्तराखंड सरकार की बड़ी तैयारी, सीएम धामी ने लिया ये फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)