Jharkhand News: झारखंड में आबकारी कांस्टेबल भर्ती चल रही थी. इसमें फिजिकल टेस्ट देते वक्त अचानक 12 कैंडिडेट्स की मौत होने से देशभर में हड़कंप मचा हुआ है. इस घटना के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीन दिनों के लिए परीक्षा को स्थगित कर दिया. साथ ही झारखंड सरकार ने फिजिकल टेस्ट के मापदंडों को बदलने का फैसला किया है.
मौजूदा नियम के अनुसार, 60 मिनट में 10 किलोमीटर दौड़ना होता है. ऐसे में अब पुलिस विभाग पांच से छह मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ या 25 मिनट में पांच किलोमीटर दूरी करने की प्रणाली शुरू करेगा. जानकारी के अनुसार यह बदलाव आने वाली परीक्षाओं/भर्ती अभियानों के लिए लागू होंगे.
चूंकि मौजूदा आबकारी कांस्टेबल भर्ती के लिए 80% परीक्षाएं पहले ही हो चुकी हैं, इसलिए बाकी 20% परीक्षाएं मौजूदा नियमों के अनुसार ही होंगी. बता दें इंडियन आर्मी में पुरुषों के लिए 5.45 मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़ना जरूरी है, जबकि महिलाओं को यही दूरी 7.30 मिनट में पूरी करनी होती है.
सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के नियम क्या हैं?
वहीं सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स में पुरुषों को 24 मिनट में पांच किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है. जबकि महिला उम्मीदवारों को 8.30 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है. बता दें झारखंड में आबकारी कांस्टेबल भर्ती के लिए आयोजित फिजिकल टेस्ट के दौरान 12 अभ्यर्थियों की मौत हुई थी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी थी.
झारखंड आबकारी कांस्टेबल प्रतियोगी परीक्षा के तहत फिजिकल टेस्ट के दौरान 22 अगस्त को रांची, गिरिडीह, हजारीबाग, पलामू, पूर्वी सिंहभूम और साहेबगंज जिलों के सात केंद्रों पर आयोजित किया गया था. वहीं पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) अमोल वी. होमकर ने बताया कि पलामू में चार, गिरिडीह और हजारीबाग में दो-दो, रांची के जगुआर केंद्र, पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी और साहेबगंज केंद्रों पर एक-एक अभ्यर्थी की मौत हुई थी.
उन्होंने कहा था कि अप्राकृतिक मौत के मामले दर्ज कर लिए गए हैं और इसकी जांच जारी है. होमकर के मुताबिक 30 अगस्त तक कुल 1,27,772 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 78,023 पास हुए हैं. उन्होंने बताया कि सभी केन्द्रों पर चिकित्सा दल, दवाइयां, एम्बुलेंस और पेयजल समेत पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी.