Jharkhand Crisis: झारखंड में राजनीतिक सस्पेंस जारी, बन्ना गुप्ता बोले- राज्यपाल में दम है तो लागू करें राष्ट्रपति शासन
Jharkhand Politics: कांग्रेस नेता और मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, ''राज्यपाल में दम है तो राष्ट्रपति शासन लागू करें, हम हर फैसले के लिए तैयार हैं, यह BJP की सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है.
Jharkhand News: खनन लीज घोटाले में झारखंड के सीएम रहते लाभ लेने के मामले में फंसे हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) पर गाज गिर सकती है. सीएम सोरेन के सियासी भविष्य पर राज्यपाल आज फैसला ले सकते हैं. पिछले कुछ दिनों से चर्चा है कि चुनाव आयोग ने अपनी सिफारिश में सोरेन की विधायकी खत्म करने की बात कही है, जिसपर आज राज्यपाल (Governor) रमेश बैस मुहर लगा सकते हैं. सोरेन पर मंडराते सियासी संकट पर एक दिन पहले महागठबंधन की फिर बैठक हुई, जिसमें चुनाव आयोग की सिफारिश की खबरों पर चर्चा की गई. इससे पहले विधायकों के साथ हेमंत सोरेन के लतरातू डैम में पिकनिक मनाने की तस्वीरें भी सामने आई थीं जिनमें वो नाव पर अपने साथी विधायकों के साथ मस्ती करते दिखे थे.
सत्ता पक्ष ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप
इसके साथ ही सत्ता पक्ष ने बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए सत्ता गिराने की भी आशंका जताई. कई बैठकों के बाद गठबंधन सहयोगी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने राज्यपाल रमेश बैस से पिछले चार दिनों से राज्य में फैले भ्रम को दूर करने का आग्रह किया.
Jharkhand News: नाबालिग की हत्या पर घिरी सरकार, दुमका में धारा 144 लागू, आरोपी शाहरुख गिरफ्तार
साजिश के तहत किया जा रहा-बन्ना गुप्ता
कांग्रेस नेता और मंत्री बन्ना गुप्ता ने तीखा हमला बोलते हुए कहा, ''.राज्यपाल में दम है तो राष्ट्रपति शासन लागू करें, हम हर फैसले के लिए तैयार हैं, बीजेपी की सोची समझी साजिश के तहत ऐसा काम किया जा रहा है. आज की स्थिति लोकतंत्र का काला अध्याय है.''. गुप्ता ने आरोप लगाया, ''.केंद्र सरकार साजिश के तहत ऐसा काम कर रही ताकि भ्रम फैले. संवैधानिक संस्थाओं के निर्णय पर सवाल खड़ा हो रहा है.''. उन्होंने कहा, ''.अगर निर्वाचन आयोग ने कोई निर्णय भेजा है, तो बताना चाहिए. कहीं छापेमारी होती है तो बताया नहीं जाता है क्या हुआ. हमलोग डरने वाले नहीं हैं. हर अन्याय का बदला लिया जाएगा.''.
बहुमत के साथ काम कर रही सरकार-चंपई सोरेन
झामुमो के वरिष्ठ नेता और परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री की विधानसभा की सदस्यता रद्द करने बात कही जा रही है, ये सिर्फ अटकलें लगाई जा रही हैं लेकिन उनकी सदस्यता अब तक रद्द नहीं की गई है. साथ ही, उन्होंने कहा कि झारखंड में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार काम कर रही है.
फैसले में देरी लोकतंत्र का अपमान-चंपई सोरेन
चंपई ने कहा, ''.चर्चा है कि निर्वाचन आयोग से पत्र आ गया है लेकिन राज्यपाल ने अब तक कोई बात सामने नहीं रखी है. यह लोकतंत्र में जनता का अपमान है. ऐसा माहौल बनाया जा रहा है जैसे कुछ बड़ा होने वाला है.''. चंपई ने कहा कि अब दिल्ली में विधायकों की खरीद-बिक्री की भी बात सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि इससे पहले ऐसा ही महाराष्ट्र में देखने को मिला.
Swine Flu In Ranchi: झारखंड में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, रांची के अस्पताल में 3 केस सामने आये