Jharkhnad News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने शुक्रवार को रांची से देश के अन्य हिस्सों के लिए राज्य की पहली एयर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की है. राज्य नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारी ने बताया कि सोरेन ने सेवा को हरी झंडी दिखाई. इसके लिए रेडबर्ड एयरवेज के एक विमान को लीज पर लिया गया है. बता दें कि, यह सेवा दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, वाराणसी, लखनऊ और तिरुपति जैसे स्थानों के लिए 3-8 लाख रुपये के बीच की दरों पर दी जाएगी. वहीं इसको लेकर सीएम ने कहा कि, यह सेवा गंभीर रूप से बीमार लोगों को समय पर बेहतर इलाज देने का एक प्रयास है. 


राज्य सरकार उन लोगों को सेवा देने पर भी विचार कर रही है जो किराया देने में असमर्थ हैं. सीएम ने आगे कहा कि, राज्य के नागरिक उड्डयन विभाग ने एयर एंबुलेंस सेवा के लिए एक प्रकोष्ठ (सेल) स्थापित किया है जिसका लाभ फोन कॉल और ईमेल के माध्यम से उठाया जा सकता है. उन्होंने कहा, प्रकोष्ठ को सेवा के बारे में पूछताछ के लिए 250 से अधिक कॉल आए हैं. वहीं सोरेन ने आगे कहा कि, इसके साथ ही  प्रशासन प्रमुख सड़कों के किनारे हेलीपैड बनाने पर भी विचार कर रही है. इससे दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल लोगों को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि एयर एंबुलेंस सेवा बहुत जल्द राज्य के अन्य जिलों से भी शुरू की जाएगी.





 सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
अन्य गंतव्यों के लिए किराया 1.10 लाख रुपये प्रति घंटे होगा. सोरेन ने कहा कि विभिन्न स्तरों पर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया जा रहा है और दूरदराज के इलाकों में मोटरसाइकिल एंबुलेंस शुरू की जा रही हैं. मुख्यमंत्री सोरेन ने अपने ट्वीट में कहा कि, 'आज बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से झारखण्ड की जनता के लिए एयर एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ करने का सौभाग्य मिला. गंभीर रूप से बीमार लोगों को ससमय बेहतर इलाज उपलब्ध कराने में यह एक प्रयास है. इस सेवा का उपयोग सिर्फ जो पैसे दे सकते वही कर पाएंगे ऐसा नहीं है, इसमें आवश्यकतानुसार, जो पैसे नहीं भी दे सकता है, उसे भी एयर एंबुलेंस के माध्यम से ले जाने और स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराने की मंशा सरकार की है.'



यह भी पढ़ें: Jharkhand: दुमका में अवैध कोयले के खदानों पर बुलडोजर की कार्रवाई, कई क्विंटल कोयला जब्त