Jharkhand Chhath Puja 2022: झारखंड (Jharkhand) मे छठ महापर्व (Chhath Mahaparv) को लेकर उत्साह चरम पर नजर आने लगा है. राज्य में छठ महापर्व की तैयारियां जोरों पर हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने अधिकारियों को महापर्व के दौरान राज्य के सभी घाटों को स्वच्छ और सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है. सीएम सोरेन ने बुधवार को राजधानी रांची (Ranchi) में कांके डैम और हटनिया तालाब घाट पर साफ-सफाई, सुरक्षा और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया. 


सीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश 
सीएम सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि, ''आगामी छठ महापर्व को लेकर रांची में कांके डैम घाट पर साफ-सफाई, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. छठ महापर्व के अवसर पर राज्य के सभी घाटों को स्वच्छ और सुरक्षित रखने हेतु निर्देश दिया गया है.






मौजूद रहे अधिकारी 
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि, छठ घाटों पर छठ व्रतधारियों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए सभी जरूरी व्यवस्थाओं को पूरा करें. छठ घाटों के निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री के साथ रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, रांची नगर निगम के नगर आयुक्त शशि रंजन, उप विकास आयुक्त और सदर अनुमंडल पदाधिकारी समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे.






पर्यटन पर है सरकार का जोर 
निरीक्षण के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने ये भी कहा कि, पर्यटन को बढ़ावा देने पर सरकार विशेष जोर दे रही है. इस लिहाज से राजधानी रांची में कांके डैम एक बेहतर पर्यटक स्थल है. यहां की तमाम व्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त किया जाएगा ताकि पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके.


ये भी पढ़ें: 


Dumka में बेरहम पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को दी दर्दनाक मौत, जानें- कैसे खुला हत्याकांड का राज


Crime News: महज 3 रुपये के लिए दबंगों ने महिला को मार डाला, बचाने आए बेटों के साथ किया ये काम