काशी विश्वनाथ और मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने पहुंचे झारखंड सीएम हेमंत सोरेन, कहा- '6 महीने जेल में रहने पर...'
Hemant Soren in Varanasi: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने रविवार को वाराणसी का दौरा किया है और यहां की गलियों में घूमते हुए कहा कि बनारस की गलियों में दुनिया का सार छिपा है.
Hemant Soren in Kashi Vishwanath: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) रविवार को वाराणसी पहुंचे जहां उन्होंने पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) के साथ काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) के दर्शन-पूजन किए. हेमंत सोरेन इसके बाद विंध्याचल भी गए और मां विंध्यवासिनी की पूजा की. सीएम सोरेन ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं. बता दें कि सीएम सोरेन एक दिन पहले राजधानी दिल्ली आए थे और उन्होंने इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेताओं से मुलाकात की थी.
हेमंत सोरेन ने बाबा विश्वनाथ की पूजा करने के बाद 'एक्स' पर जानकारी देते हुए लिखा, ''आज वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ महादेव जी के दर्शन कर राज्यवासियों की सुख, शांति, समृद्धि और स्वस्थ जीवन की कामना की. हर हर महादेव!'' उन्होंने आगे विंध्यांचल दौरे को लेकर लिखा, ''श्री राज राजेश्वरी मां विंध्यवासिनी धाम में आदि महाशक्ति मां भगवती विंध्यवासिनी के दर्शन कर राज्यवासियों के स्वस्थ और सुखमय जीवन की कामना की. जय मां विंध्यवासिनी!''
#WATCH मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, "....न्याय प्रक्रिया के तहत मैं बाहर आया हूं। मां के आशीर्वाद से हमें बल मिलता है और जो हमारी लड़ाई है उसको हम जारी रखते हैं। हम देश के जरूरतमंद लोगों के लिए समर्पित रहते हैं। https://t.co/w6eZz7ZUVF pic.twitter.com/jZH14aTstc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2024
बनारस की गलियों में दुनिया का सार
सीएम सोरेन बनारस की गलियों में भी घूमते नजर आए और इस पर कहा, ''बनारस की गलियों में दुनिया का सार छिपा है.'' वहीं, मीडिया से बातचीत में हेमंत सोरेन ने कहा, ''छह महीनों तक जेल में था और जेल में जाने के बाद किस तरह के लोगों को झेलना पड़ता है. अंतत: न्याय प्रक्रिया के तहत हम बाहर आए. मां के आशीर्वाद से हमें बल मिलता है और जो हमारी लड़ाई है उसको हम जारी रखते हैं.''
आज वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ महादेव जी के दर्शन कर राज्यवासियों की सुख, शांति, समृद्धि और स्वस्थ जीवन की कामना की।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 14, 2024
हर हर महादेव! pic.twitter.com/VdG3BxG3cd
जनता का आशीर्वाद हमारी ताकत - हेमंत
लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन पर हेमंत सोरेन ने कहा, ''ये सब देश की जनता का निर्णय है. और हम लोग इस देश के जरूरतमंत लोगों के लिए समर्पित रहते हैं. लोग अपनी अपनी बातें रखते हैं. देश की जनता को जो चीजें समझ आती है उसके अनुरूप हमें परिणाम मिलते हैं और हमें लगता है कि जनता का ही आशीर्वाद हमारी बड़ी ताकत है.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव में BJP की टेंशन बढ़ाएंगे नीतीश कुमार, मुलाकात की इस तस्वीर से उठे सवाल