Jharkhand News Sports Policy: झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने मंगलवार को झारखंड खेल नीति 2022 को लॉन्च किया. नई खेल नीति (Sports Policy) वर्ष पांच साल के लिए लागू होगी. नई नीति में खिलाड़ियों को 6 हजार रुपये तक की छात्रवृत्ति, पूर्व खिलाड़ियों को 10 हजार रुपये तक मासिक पेंशन, खेल प्रशिक्षकों को 10 लाख रुपये तक की सम्मान राशि का प्रविधान किया गया है. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि, राज्य सरकार स्कूलों में खेल शिक्षकों की बहाली करेगी. इसमें खिलाड़ियों को प्राथमिकता मिलेगी.
खिलाड़ियों को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया. सीएम ने कहा कि, ''आज स्पोर्ट्स पॉलिसी लांच कार्यक्रम में शामिल होने और राज्य के होनहार खिलाड़ियों से मिलने का अवसर मिला. कोरोना काल से अभी तक खिलाड़ियों को प्रोत्साहन तथा सहायता को लेकर कई कार्य किए गए. पॉलिसी के आने से अब यह सब व्यवस्थित होगा. खेल से जुड़े लोगों को इससे लाभ मिलेगा, यही आशा है.''
'खिलाड़ियों ने देश-विदेश में अपने हुनर का प्रदर्शन किया'
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि, ''सीमित संसाधनों के बावजूद हमारे राज्य के होनहार खिलाड़ियों ने देश-विदेश में अपने हुनर का प्रदर्शन किया है. यह आसान नहीं है. खिलाड़ियों की जरूरत के अनुरूप अगर आवश्यक पड़े तो पॉलिसी में बदलाव किये जाए. युवा खिलाड़ियों को सम्मान राशि के रूप में कम से कम 50 हजार रुपए अवश्य मिले.
निजी क्षेत्रों के लोग करें निवेश
मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि, ''स्पोर्ट्स पॉलिसी में खिलाड़ी ही नहीं, प्रशिक्षकों और खेल संघों के लिए भी विभिन्न प्रावधान किए गए हैं. निजी क्षेत्रों से भी आह्वान है आगे आये, निवेश करें. सभी वर्गों को आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे तभी राज्य में खेल का समग्र वातावरण बनेगा, हमारा युवा आगे बढ़ेगा.''
खोज प्रतियोगिता का आयोजन होगा
बता दें कि, नई खेल नीति के तहत राज्य में खिलाड़ियों के लिए जयपाल सिंह मुंडा खेल पुरस्कार और खेल प्रशिक्षकों के लिए झारखंड खेल पुरस्कार योजना की शुरुआत होगी. खिलाड़ियों के कल्याण के लिए झारखंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फंड का गठन होगा. खेल प्रतिभाओं की पहचान के लिए खोज प्रतियोगिता का आयोजन होगा.
ये भी पढ़ें: