Jharkhand: 'हेमंत सोरेन ने नाम बदलकर आदिवासियों को लूटा', BJP ने संकल्प यात्रा में बुलंद की आवाज
Ranchi: हेमंत सोरेन के लोगों ने राज्य में 1000 करोड़ रुपये के पत्थर लूटे, जिसकी जांच HC के आदेश पर CBI कर रही है. साथ ही CM ने अपना और अपने पिता का नाम बदलकर आदिवासियों की जमीनों को लूटा है.
Jharkhand News: झारखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने संकल्प यात्रा के पहले चरण के तीसरे दिन गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के पथरगामा में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने गोड्डा में भी सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. सभा में आम जनता से बाबूलाल ने कहा कि, 'हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के खिलाफ लोगों का जनाक्रोश बता रहा है कि इस लुटेरी सरकार का पतन निश्चित है. मुख्यमंत्री को मोरहाबादी मैदान में सभा आयोजित कर बताना चाहिए कि जालसाजी करके, नाम बदलकर गरीब आदिवासी की जमीन हड़पने वाले ये शिव सोरेन कौन हैं. वे बताएं कि हेमंत कुमार सोरेन कौन हैं, बसंत कुमार सोरेन कौन हैं और दुर्गा प्रसाद सोरेन कौन हैं?'
'1000 करोड़ रुपये के पत्थर लूटे'
बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि, 'अपने आप को आदिवासियों का मसीहा बताने वाले राज्य में सत्तासीन सोरेन परिवार ने राज्य में घूम-घूम कर आदिवासियों की जमीन लूटी है. ऐसे में गरीबों आदिवासियों की जमीन कैसे बचेगी जब रखवाला ही लूटने में जुटा है. हेमंत सोरेन के लोगों ने राज्य में 1000 करोड़ रुपये के पत्थर लूटे हैं, जिसकी जांच उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई द्वारा की जा रही है. हेमंत सोरेन ने स्वयं अपना और अपने पिताजी का नाम बदलकर आदिवासियों की जमीनों को लूटा है.'
हेमंत सोरेन के लोगों ने राज्य में 1000 करोड़ रुपए के पत्थर लूटे हैं, जिसकी जांच उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई द्वारा की जा रही है l@HemantSorenJMM ने स्वयं अपना और अपने पिताजी का नाम बदलकर आदिवासियों की जमीनों को लूटा है...
— Office of Babulal Marandi (@babulalmarandi) August 19, 2023
- प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी… pic.twitter.com/RgC4AsfiVz
'दूसरे राज्यों में भेजे जा रहें हैं बालू'
वहीं बाबूलाल ने बताया कि, उनकी सरकार में बालू घाट आम जनता के लिए खोल दिए गए थे, लेकिन आज हेमंत सरकार अवैध तरीके से बड़े बड़े ट्रक में भरकर बालू को बिहार और अन्य प्रदेशों में भेज रही है. जनता यदि खिलाफ में आवाज उठाती है तो उसे पकड़कर जेल में डाल दिया जाता है. आज पुलिस जनता की सुरक्षा में नहीं बल्कि उगाही में लगी है. पूछने पर पुलिस वाले बोलते हैं कि ऊपर तक पहुंचाना पड़ता है. आज राज्य में अपराधी बेलगाम हैं. रोज हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. गैंग वार हो रहे हैं, लेकिन पुलिस अपराधियों को नहीं सरकार के खिलाफ बोलने वालों को पकड़ती है. सरकार के खिलाफ ट्वीट करने वालों को पकड़ती है.
ये भी पढ़ें:- हेमंत सोरेन का जिक्र कर बाबूलाल मरांडी बोले- 'अब भगवान ही बचा सकते हैं '