Jharkhand CM Hemant Soren Lohardaga Visit: झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने लोहरदगा (Lohardaga) के दौरे पर बिरसा हर ग्राम योजना के लाभुकों को सम्मानित किया. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार ने जो योजनाएं बनाई हैं, वो धरातल पर कितनी कारगर हैं, ये भी देखना हमारा काम है. हमारा राज्य नदी, पहाड़, जंगल से आच्छादित प्रदेश है. यहां दूरस्थ जगहों में लोग रहते हैं जहां कोई पदाधिकारी कभी नहीं गया, इसलिए सरकार की योजनाएं भी नहीं पहुंचीं. हमने राज्य के सभी पंचायतों में सरकार आपके द्वार के तहत आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए पदाधिकारियों को आपके पास भेजा.


'लोगों को योजनाओं का लाभ मिले'
सीएम सोरेन ने कहा कि, हमारी सरकार ने हर किसान, हर मजदूर के लिए कोई ना कोई योजना देने का काम किया है. कोविड जैसी महामारी के दौरान भी हमारी सरकार ने आम जनता के लिए काम करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि, बिरसा हरित ग्राम योजना की जमीनी हालात देखने के लिए लोहरदगा आए हैं. लोगों को योजनाओं का लाभ मिले, यही हमारा उद्देश्य है. 




'पेड़ लगाएं, सरकार मदद देगी'
मुख्यमंत्री ने कहा कि, ''हमारी संस्कृति में पेड़ और जंगल हमारी पहचान है. बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत राज्य के 24 जिलों में कई हजार एकड़ में फलदार पौधें लगाए गए हैं. ये प्रक्रिया अभी भी जारी है. बड़े-बड़े भूखंड में आप फलदार पेड़ लगाएं. 50 एकड़ तक की भूमि पर भी फलदार पेड़ लगाएं, सरकार मदद देगी.''




'किसान उद्योगों के साथ जुड़ें'
लोहरदगा में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने ये भी कहा कि, ''फलदार पौधे लगवाना ही हमारी प्राथमिकता नहीं है. झारखड जैसे कृषि प्रधान राज्य में किसानों को कोल्ड-स्टोरेज, खाद्य प्रसंस्करण और बाजार देने के लिए भी हम कार्य कर रहे हैं. राज्य के मेहनती किसान उद्योगों के साथ जुड़ें, यही हमारी परिकल्पना है.''


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand Politics: बाबूलाल मरांडी ने कसा तंज, बोले- 'गांधी परिवार बचाने के लिए' है कांग्रेस का सत्याग्रह 


Jharkhand Politics: झारखंड में पार्टी कार्यक्रमों से कई कांग्रेस विधायकों ने किया किनारा, उठ रहे हैं सवाल