(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
शहीद कांस्टेबल के परिजनों से मिले CM सोरेन, परिवार को सरकारी नौकरी के साथ एक करोड़ रुपये देने का ऐलान
CM Hemant Soren News: सीएम हेमंत सोरेन ने रांची स्थित सीएम हाउस में शहीद कांस्टेबल चौधरी हेम्ब्रम के परिजनों से मुलाकात की. सीएम ने पीड़ित को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
Ranchi News Today: बीते दिनों हजारीबाग में एक सजायाफ्ता कैदी ने पुलिस कांस्टेबल चौहन हेम्ब्रम की हत्या कर दी थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार (17 अगस्त) को रांची स्थित कांके रोड मुख्यमंत्री आवास में शहीद चौहन हेम्ब्रम के परिजनों से मुलाकात की.
इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद चौहान हेम्ब्रम की पत्नी जोमोती देवी, उनके बेटे महेश हेम्ब्रम और बेटी स्वाति हेम्ब्रम से सहित अन्य परिजनों से मुलाकात की और इस घटना के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है. सीएम सोरेन ने शहीद चौहान हेम्ब्रम के परिजनों को हर हाल में न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद कांस्टेबल चौहान हेम्ब्रम के परिजनों को बताया कि राज्य सरकार की ओर से डीजीपी सहित दूसरे पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उसे सख्त सजा दी जाए, जिससे इस तरह के घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन
पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने इस मुश्किल घड़ी में राज्य सरकार हमेशा आपके साथ खड़ी है. उन्होंने पीड़ित परिजनों को राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद दिए जाने का आश्वासन दिया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गाण्डे सीट से विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं. कल्पना सोरेन ने भी शहीद कांस्टेबल चौहान हेम्ब्रम के परिजनों को प्रति संवेदना जतायी और उनका ढांढस बंधाया.
परिवार एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद कांस्टेबल चौहान हेम्ब्रम के परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया. सीएम सोरेन ने कहा कि जल्द ही अनुकंपा के आधार पर वर्ग 3 या 4 में नियुक्ति के लिए सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
इस संबंध में निमित्त अधिकारियों के निर्देश दिया जा चुका है. इसके अलावा शहीद के आश्रित परिवार को राज्य सरकार की तरफ लगभग 1 करोड़ 29 लाख रुपये प्रदान किया जाएगा.
सजायाफ्ता कैदी ने कर दी थी हत्या
बता दें, 12 अगस्त 2024 को ड्यूटी के दौरान एक सजायाफ्ता मुलजिम ने कांस्टेबल चौहान हेम्ब्रम की बेरहमी से हत्या कर दी थी. घटना वाले दिन कैदी का हजारीबाग के शेख बिहारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा था. मौके पर कांस्टेबल चौहान हेम्ब्रम ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान भाग कैदी ने उन पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: कोलकाता रेप-मर्डर केस के खिलाफ RIMS में हजारों डॉक्टर्स का प्रदर्शन, ममता बनर्जी से मांगा इस्तीफा