झारखंड के मुख्यमंत्री का हमशक्ल, सीएम बोले- 'एक हेमंत की दूसरे हेमंत से मुलाकात'
Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अपने हमशक्ल मुन्ना लोहरा से मुलाकात की. जिसका उन्होंने अपने एक्स पर फोटो भी शेयर किया है. फोटो में दोनों हुबहु नजर आ रहे हैं.
Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को अपने हमशक्ल हटिया के रंगमंचकर्मी मुन्ना लोहरा से मुलाकात की. इस दौरान मुन्ना लोहरा का परिवार भी उनके साथ था. अपनी इस मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि एक हेमन्त की दूसरे हेमन्त से मुलाकात. रंगमंच के सधे हुए कलाकार मुन्ना लोहरा एवं उनके परिवार से मुलाकात एवं लंबी बातचीत हुई.
वहीं मुख्यमंत्री से मिलकर मुन्ना लोहरा ने कहा कि ईश्वर की कृपा है कि मैं आपके जैसा दिखता हूं. मुन्ना लोहरा ने खुद को सीएम सोरेन का फैन और उन्हें अपना आदर्श बताया और कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे मुख्यमंत्री से मुलाकात करने का मौका मिला. उनसे मिलना सपने पूरे होने जैसा है.
एक हेमन्त की दूसरे हेमन्त से मुलाक़ात।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 25, 2024 [/tw]
रंगमंच के सधे हुए कलाकार श्री मुन्ना लोहरा एवं उनके परिवार से मुलाकात एवं लंबी बातचीत हुई। pic.twitter.com/EsX9kilQux
कलाकारों के विकास के लिए बनेगी पॉलिसी
मुलाकात के दौरान मुन्ना लोहरा ने सीएम सोरेन को रंगमंच के कलाकारों की समस्याओं से भी अवगत कराया. जिसपर उन्होंने कहा कि रंगमंच के कलाकारों को उन्होंने काफी करीब से देखा है और उनकी समस्याओं से मैं अवगत भी हूं आने वाले समय में कलाकारों के लिए प्रतिबद्धता से काम करेंगे. अनेक मौकों पर कलाकारों और खिलाड़ियों ने देश और दुनिया में झारखंड का नाम रोशन किया है. रंगमंच से जुड़े कलाकार आगे चलकर सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें, इसके लिए राज्य सरकार बेहतर पॉलिसी भी बनाएगी. उनके सर्वागिण विकास के लिए सकारात्मक कार्य किए जाएंगे.
वहीं मुख्यमंत्री ने मुन्ना लोहरा से मुलाकात के दौरान कहा कि अलग झारखंड राज्य के आंदोलन के दौरान उनके पिता शिबू सोरेन के जैसे भी कई हमशक्ल दिखा करते थे. आज मुझे वो बातें याद आ रही है और ये संयोग है कि मेरे हमशक्ल (मुन्ना लोहरा) सामने बैठे हैं. सीएम सोरेन ने मुन्ना लोहरा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप अपने क्षेत्र में आगे बढ़ते रहें. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मुन्ना लोहरा को स्मृति चिन्ह भी भेट किया.
यह भी पढ़ें: Watch: झारखंड में गरिमा योजना से मिल रही महिलाओं को नई जिंदगी! जादू-टोना और अंधविश्वास के खिलाफ पहल