Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पत्नी को मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों के बीच झारखंड (Jharkhand) की सियासत तेज हो गई है. सीएम हेमंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन (Shibu Soren)  और अपनी मां से मिलने पहुंचे. वहीं, जेएमएम (JMM) के नेतृत्व वाली गठबंधन के विधायकों 3 जनवरी (बुधवार) को बैठक बुलाई गई है. दरअसल, ईडी ने हेमंत सोरेन को समन जारी किया और उसी वक्त जेएमएम के विधायक सरफराज अहमद ने गांडेय सीट से सोमवार को इस्तीफा दे दिया. इसके बाद से ही सोरेन की पत्नी को सीएम बनाने की अटकलें तेज हो गईं. 


सीएम हेमंत सोरेन ने अपने माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ''नववर्ष के अवसर पर आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी और मां से आशीर्वाद लिया. आदरणीय बाबा और मां के संघर्ष मुझे राज्यवासियों के लिए दिन-रात मेहनत कर उन्हें हक-अधिकार दिलाने की प्रेरणा देते रहते हैं. राज्यवासियों के खुशहाल भविष्य के लिए युवा झारखंड की जड़ों को हमें साथ मिलकर सशक्त करना है. नववर्ष के अवसर पर सभी को पुनः अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार.''



सत्तारूढ़ पार्टी के सहयोगी दलों की बैठक
उधर, विपक्षी बीजेपी ने आरोप लगाया है कि अहमद को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया ताकि अगर सीएम सोरेन के खिलाफ ईडी कार्रवाई करती है तो उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय सीट से चुनाव लड़ सकें. इस बीच गठबंधन के विधायकों की बुधवार शाम 4.30 बजे सीएम के आवास पर बैठक बुलाई गई है. जेएमएम के महासचिव विनोद कुमार पांडे ने मंगलवार को मंत्रियों और विधायकों से कहा कि वे समय पर बैठक में शामिल हों. वहीं, जेएमएम के सूत्रों ने बताया कि यह बैठक ईडी द्वारा  सीएम को भेजे गए समन की पृष्ठभूमि में राज्य के राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा के लिए बुलाई गई है.


ईडी ने हेमंत सोरेन को सातवीं बार भेजा समन
बता दें कि ईडी ने अपने हालिया समन में सोरेन को कहा था कि वे जांच अधिकारी को अपनी पसंद के अनुसार तारीख, स्थान और समय बताएं ताकि पीएमएलए के तहत उनका बयान रिकॉर्ड किया जा सके. यह मामला झारखंड में माफियाओं द्वारा जमीन की अवैध तरीके से ओनरशिप बदलने के रैकेट से जुड़ा हुआ है. सीएम सोरेन अभी तक ईडी के छह समन से बचते रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वह लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने के लिए केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है.


ये भी पढ़ें- Jharkhand: 'कल्पना सोरेन को CM बनाना हेमंत सोरेन की दूसरी सबसे बड़ी गलती होगी', बाबूलाल मरांडी का निशाना