Hemant Soren News: झारखंड की कमान एक बार फिर हेमंत सोरेन के हाथों में जाने वाली है. दरअसल, जल्द ही हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. वहीं इस नेतृत्व में हो रहे बदलाव को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने निशाना साधा है.
गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने हेमंत सोरेने को मुख्यमंत्री बनाए जाने की खबरों पर कहा, "चंपई सोरेन युग समाप्त, परिवारवादी पार्टी में परिवार के बाहर के लोगों का कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है. काश आंदोलनकारी मुख्यमंत्री बिरसा भगवान से प्रेरित होकर भ्रष्टाचारी हेमंत सोरेन के खिलाफ खड़े हो पाते."
बता दें कि इंडिया गठबंधन की बैठक में आज चंपई सोरेन की जगह हेमंत सोरेने को मुख्यमंत्री बनाने पर सहमति बनी. वहीं अब आज रात मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और हेमंत सोरेन राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं. इसके बाद सीएम चंपई सोरेन राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण से मिलकर इस्तीफा सौंप सकते हैं. इसके साथ ही हेमंत सोरेन सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.
बता दें कि झारखंड मंत्रिमंडल में वर्तमान में 12 के मुकाबले 10 मंत्री हैं. मंत्रिपरिषद में दो फरवरी को चंपई सोरेन समेत तीन मंत्री शामिल हुए थे. इसके बाद 16 फरवरी को आठ विधायकों को मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया था. इन 11 मंत्रियों में से ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने मनी लॉन्ड्रिंग में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद इस साल 11 जून को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
ये भी पढ़ें
Jharkhand CM: हेमंत सोरेन कब पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा? यहां जानें पूरी डिटेल