Jharkhand CM Hemant Soren Oath Ceremony Date: झारखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब सरकार गठन को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है. गुरुवार (28 नवंबर) को शपथग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है. हेमंत सोरेन चौथी बार सीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण कार्यक्रम शाम 4 बजे से है. समारोह में शामिल होने के लिए राहुल गांधी समेत कई नेताओं को न्योता दिया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को आयोजित होने जा रहे समारोह में JMM से हेमंत सोरेन बतौर सीएम पद की शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री के अलावा आरजेडी और कांग्रेस से एक एक विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
झारखंड में शपथग्रहण समारोह में कई नेताओं को निमंत्रण
झारखंड में शपथग्रहण कार्यक्रम के लिये INDIA गठबंधन के कुल 18 नेताओं को आमंत्रित किया गया है. जिनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, एनसीपी (एससी) प्रमुख शरद पवार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, मेघालय के सीएम कोनराड संगमा, पंजाब के सीएम भगवंत मान शामिल होंगे.
उद्धव ठाकरे, सुखविंदर सुक्खू, अरविंद केजरीवाल भी होंगे शामिल
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीपीआई (एम-एल) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल, शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदय स्टालिन, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, आप नेता मनीष सिसोदिया, सांसद पप्पू यादव और आप सांसद संजय सिंह आमंत्रित हैं.
झारखंड में हाल ही में संपन्न विधानसा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने बेहतर प्रदर्शन किया. हेमंत सोरेन की JMM की अगुवाई वाले गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटों पर जीत मिली. दूसरी तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA ने 24 सीटों पर जीत दर्ज की. राज्य में विधानसभा के चुनाव दो चरणों में हुए थे. पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर जबकि दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को हुआ था.
ये भी पढ़ें: झारखंड के CM हेमंत सोरेन को झटका, एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस मामले में हाजिर होने का दिया आदेश