Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन को उड़ीसा में दिखाए गए काले झंडे, आदिवासी हितों के खिलाफ काम करने का लगा आरोप
झारखंड सीएम हेमंत सोरेन इस समय उड़ीसा दौरे पर हैं. ओडिशा के मयूरभंज में काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया गया. प्रदर्शनकारियों ने उनपर आदिवासियों की हितों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया.
![Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन को उड़ीसा में दिखाए गए काले झंडे, आदिवासी हितों के खिलाफ काम करने का लगा आरोप Jharkhand CM Hemant Soren protested by showing black flags in Odisha Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन को उड़ीसा में दिखाए गए काले झंडे, आदिवासी हितों के खिलाफ काम करने का लगा आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/06/8e7a961b683f439de896c1663031a3141683358400608743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranchi News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) इन दिनों ओडिशा की यात्रा पर हैं. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ओडिशा के मयूरभंज जिले में भी पहुंचे. पंडित रघुनाथ मुर्मू के स्मारक पर उनकी यात्रा के दौरान काले झंडे दिखाए गए. सीएम सोरेन पर आदिवासियों की हितों के खिलाफ काम करने का आरोप लगा है. सीएम सोरेन को काले झंडे दिखाकर उनके खिलाफ नारेबाजी की गई. हालांकि पुलिस ने नारेबाजी कर रहे लोगों को खदेड़ दिया.
पूर्व सांसद और उनके समर्थकों ने किया विरोध
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा संताली विद्वान को श्रद्धांजलि देने के बाद रायरंगपुर शहर के बाहरी इलाके में स्थित दंडबोश गांव पहुंचे थे. इसके बाद ये रायरंगपुर शहर में ये स्थित दंडपोश गांव भी गए. इस दौरान पूर्व सांसद सल्खन मुर्मू और उनके समर्थक सीएम सोरेन का विरोध करने लगे. विरोध प्रदर्शन करने के दौरान हेमंत सोरेन पर आदिवासियों की हितों के खिलाफ काम करने के आरोप लगाए गए.
पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा
सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बढ़ता देख पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ दिया. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने एक जनसभा को संबोधित किया.
विपक्षियों को एकजुट करने में जुटे सीएम नीतीश
बिहार के सीएम नीतीश कुमार बीजेपी की विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में जुटे हुए है. इसी कड़ी में कुछ दिन पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि उन्होंने नीतीश कुमार की योजना पर उनसे बातचीत की थी. झारखंड में हेमंत सोरेन कांग्रेस और आरजेडी के साथ सरकार चला रहे हैं. वही सीएम हेमंत सोरेन और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की मुलाकात भी विपक्षी एकता को मजबूत करने की दिशा में बढ़ा एक कदम है. पटनायक का इस मुद्दे पर स्टैंड क्या है, यह अब तक सामने नहीं आया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)