Jharkhand: गांव-गांव तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है सरकार, सीएम सोरेन ने कही बड़ी बात
Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा है कि उनकी सरकार गांव-गांव में पहुंच कर योजनाओं का लाभ आम जनता को देने के लिए प्रतिबद्ध है.
![Jharkhand: गांव-गांव तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है सरकार, सीएम सोरेन ने कही बड़ी बात Jharkhand CM Hemant Soren reaction on Apke Adhikar Apki Sarkar Apke Dwar Program Jharkhand: गांव-गांव तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है सरकार, सीएम सोरेन ने कही बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/08/69eef37bdce15aac655f94242593b7a6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Apke Adhikar Apki Sarkar Apke Dwar Program: झारखंड (Jharkhand) में राज्य सरकार की तरफ से 'आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम' के जरिए लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. सरकार की तरफ से चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं. इस बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा है कि उनकी सरकार गांव-गांव में पहुंच कर योजनाओं का लाभ आम जनता को देने के लिए प्रतिबद्ध है.
सीएम सोरेन ने कही बड़ी बात
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 'आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह पंचायत में विशेष शिविर में ये बात कही. वीर सिदो कान्हू की जन्म स्थली भोगनाडीह स्थित स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतिम पायदान के अंतिम व्यक्ति की समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि, इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य है कि पिछले 2 वर्षों में कोरोना संक्रमण महामारी की वजह से जो भी कामकाज प्रभावित हुए हैं उनका निराकरण मौके पर किया जाए.
हूल विद्रोह के महानायक अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो को शत-शत नमन। आज #आपकेअधिकार_आपकेद्वार कार्यक्रम के दौरान संथाल परगना की वीर भूमि भोगनाडीह आने का सौभाग्य मिला है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 7, 2021
झारखण्ड के वीर शहीद अमर रहें!
जय झारखण्ड! pic.twitter.com/xtptD4vzwv
सीएम सोरेन ने किया था उद्घाटन
राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 'आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम' अभियान का उद्घाटन किया था. इस कार्यक्रम में बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, हरा राशन कार्ड, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना और कई लोक कल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंद लाभान्वित हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand: सुहागरात में पति ने पत्नी के सामने रखी शर्त, IAS बनकर दिखाओ नहीं तो रिश्ता खत्म...और फिर ये हुआ
Jharkhand: कोडरमा से आई हैरान करने वाली खबर, विवाद के चलते कई घंटों तक घर में पड़ा रहा युवक का शव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)