CM हेमंत सोरेन ने बजट में झारखंड की अनदेखी का लगाया आरोप, 'देश की अर्थव्यवस्था में...'
Jharkhand News: बजट की शान में सत्ता पक्ष कसीदे गढ़ रहा है. विपक्ष केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाने साध रहा है. केंद्रीय बजट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रतिक्रिया सामने आई है.

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय बजट में राज्य की उपेक्षा की गई. झारखंड की जनजातीय आबादी के लिए भी कुछ नहीं ऐलान हुआ है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, "राज्य खनिज संसाधनों के जरिए देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देता है. फिर भी केंद्र सरकार ने बजट में झारखंड को वंचित रखा." बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को पश्चिमी सिंहभूम पहुंचे थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड अधिकारों को सुरक्षित रखने की लड़ाई जारी रखेगा.
केंद्रीय बजट में आदिवासियों को नजरअंदाज किए जाने पर मुख्यमंत्री ने चिंता जताई. उन्होंने पश्चिमी सिंहभूम को करोड़ों की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने 315.28 करोड़ रुपये की लागत वाली 178 परियोजनाओं का शिलान्यास और 96.97 करोड़ रुपये की लागत वाली 68 परियोजनाओं का उद्घाटन किया. पश्चिमी सिंहभूम पहुंचने पर लोगों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया.
'झारखंड के लिए केंद्रीय बजट निराशाजनक'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने केंद्रीय बजट को निराशाजनक करार दिया. उन्होंने लोगों की समस्याओं के लिए प्रणाली विकसित करने का ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अधिकारी घरों तक पहुंचकर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे. नई प्रणाली विकसित होने से ब्लॉक और जिला स्तर पर लोगों को फायदा होगा.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़
मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई थी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों की तैनाती रही. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ जुटी. कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन काफी खुश नजर आए. उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
ये भी पढ़ें-
झारखंड में नक्सलियों की कायराना हरकत, अपहरण के बाद मवेशी चराने वाले की हत्या, जंगल में मिला शव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

