CM Hemant Soren Reaction on Union Minister Ajay Mishra Teni: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) ने बीते दिन सत्ता की हनक में मर्यादा भूल कर मीडिया के साथ अभ्रदता की थी. उनके इस व्यवहार से बीजेपी आलाकमान भी नाराज है.लखीमपुर खीरी कांड मामले में जेल में बंद बेटे से जुड़े सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने आपा खो दिया था और पत्रकार को खरी-खोटी सुना दी थी. टेनी कहते सुने गए कि ऐसा है बेवकूफी के सवाल मत करो...दिमाग खराब है क्या बे? फोन बंद कर बे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस व्यवहार को लोकतंत्र के लिए घातक बताते हुए विपक्ष उनके इस्तीफे पर अड़ा हुआ है. इसका असर लोकसभा की कार्यवाही पर भी पड़ रहा है. इस मसले पर झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
भाजपा को लेना है फैसला
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के व्यवहार से हम सभी आहत हैं. लेकिन उनके पद पर बने रहने का निर्णय भाजपा को लेना होगा. सीएम सोरेन ने ये भी कहा कि, मंत्री जी से पूछना चाहिए कि उनकी क्या नैतिकता बनती है? प्रधानमंत्री जी से भी पूछना चाहिए कि ऐसे हालात में निर्णय किसको लेना है? उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में जो आचरण दिखा है वो सर्वविदित है. यही वजह है कि आज सवाल खड़े हो रहे हैं.
आशीष मिश्रा समेत 14 पर चलेगा हत्या का केस
वहीं, लखीमपुर खीरी कांड की जांच कर रही एसआईटी ने अपनी जांच में पाया है कि किसानों को गाड़ी से कुचलने की पूरी घटना एक सोची समझी साजिश थी. एसआईटी ने अब आरोपियों पर लगाई गई धाराएं भी बदल दी हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 आरोपियों पर अब गैर इरादतन हत्या की जगह हत्या का केस चलेगा.
ये भी पढ़ें: