Jharkhand: लोगों के मिल रहा है सरकार की इस योजना का लाभ, सीएम हेमंत सोरेन ने कही बड़ी बात
Jharkhand News: झारखंड सरकार का 'आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार' अभियान जारी किया है. सीएम सोरेन ने कहा है कि सरकार घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रही है.
Jharkhand Government Your Right Your Door Campaign: झारखंड (Jharkhand) में राज्य सरकार की तरफ से 'आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम' लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा है कि पहले लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान और सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब सरकार घर-घर जाकर लोगों की जरूरतें पूरी करने के साथ-साथ उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है.
सीएम सोरेन ने किया था उद्घाटन
राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार की तरफ से 'आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम' अभियान का उद्घाटन किया था. ये अभियान आगामी 45 दिनों तक चलेगा. इसका समापन 29 नवंबर को हेमंत सोरेन सरकार की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर होगा. सीएम सोरेन खुद इस अभियान की समीक्षा भी कर रहे हैं
लोगों के मिल रहा है लाभ
राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरा होने तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, हरा राशन कार्ड, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना और कई लोक कल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंद लाभान्वित होंगे.
लोहरदगा में चल रहा है कार्यक्रम
आज कुडू के बड़कीचांपी पंचायत में कार्यक्रम "आपके अधिकार-आपकी सरकार का आयोजन किया गया। इसमें कुल 110 आवेदन आये जिसमें 05 निष्पादित किये गए।#आपकेअधिकार_आपकेद्वार@JharkhandCMO pic.twitter.com/358VGpu0bD
— Deputy Commissioner, Lohardaga (@DC_LOHARDAGA) November 22, 2021
पलामू में चल रहा है कार्यक्रम
राज्य सरकार गांव में आकर ग्रामीणों की सेवा कर रही है। बीडीओ ने कहा कि सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों को मिलेगा।@JharkhandCMO@prdjharkhand pic.twitter.com/TPGQ0Ezid3
— DC Palamu (@DC_Palamu) November 22, 2021
जामताड़ा में चल रहा है कार्यक्रम
जामताड़ा प्रखंड के चालना में एवं नारायणपुर के बंदरचुआं पंचायत भवन में #आपके_अधिकार_आपकी_सरकार_आपकेद्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ग्रामीणों से सीधा संवाद कर जनता की समस्याओं को सुना एवं अनेक समस्या का ऑन द स्पॉट निराकरण किया साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया। pic.twitter.com/KxC17ri8qQ
— DC JAMTARA (@Dist_Admin_Jmt) November 22, 2021
देवघर में चल रहा है कार्यक्रम
आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत देवीपुर सोनारायठाड़ी एवं सारठ प्रखंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ लाभुको की समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया।#आपकेअधिकार_आपकेद्वार@HemantSorenJMM @mbhajantri pic.twitter.com/Epj1O3fxjH
— DC Deoghar (@DCDeoghar) November 22, 2021
ये भी पढ़ें: