Jharkhand Government Your Right Your Door Campaign: झारखंड (Jharkhand) में राज्य सरकार की तरफ से 'आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम' लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा है कि पहले लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान और सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब सरकार घर-घर जाकर लोगों की जरूरतें पूरी करने के साथ-साथ उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है. 


सीएम सोरेन ने किया था उद्घाटन
राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार की तरफ से 'आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम' अभियान का उद्घाटन किया था. ये अभियान आगामी 45 दिनों तक चलेगा. इसका समापन 29 नवंबर को हेमंत सोरेन सरकार की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर होगा. सीएम सोरेन खुद इस अभियान की समीक्षा भी कर रहे हैं


लोगों के मिल रहा है लाभ 
राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरा होने तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, हरा राशन कार्ड, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना और कई लोक कल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंद लाभान्वित होंगे. 


लोहरदगा में चल रहा है कार्यक्रम 






पलामू में चल रहा है कार्यक्रम 






जामताड़ा में चल रहा है कार्यक्रम 






देवघर में चल रहा है कार्यक्रम 






ये भी पढ़ें:


Jharkhand: पुलिस की कार्रवाई से बौखलाए नक्सलियों का 3 दिवसीय बंद आज से शुरू, पुलिस अलर्ट 


Jharkhand: दसवीं पास युवाओं के लिए खुले कंपनियों के दरवाजे, जानें- आप कैसे पा सकते हैं JOB