Hemant Soren News: जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में घिरे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पद से इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने बुधवार को दोपहर में करीब डेढ़ बजे पूछताछ शुरू की थी. इसके बाद से सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर अटकलें लगाई जा रही है.


इस्तीफे की खबरों के बीच जेएमएम और कांग्रेस के विधायक बसों से राजभवन पहुंचे. इसके कुछ मिनट बाद ही हेमंत सोरेन भी राजभवन पहुंचे. इस दौरान ईडी के अधिकारी मौजूद नहीं थे. 


सूत्रों ने बताया कि गठबंधन (जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी) के विधायक दल की बैठक में चंपई सोरेन को नेता चुना गया है. चंपई सोरेन हेमंत सोरेन के काफी करीबी नेता हैं. इससे पहले कयास लगाया जा रहा था कि सीएम सोरेन की पत्नी कल्पना मुख्यमंत्री बन सकती हैं. हालांकि, अब चंपई सोरेन के नाम पर पार्टी ने मुहर लगा दी है, इस समय चंपई सोरेन सरायकेला सीट से विधायक हैं और परिवहन, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री भी हैं. इसके अलावा, चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष भी हैं. 


पई सोरेन?



  • परिवहन, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री

  • झारखंड मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष हैं

  • सरायकेला सीट से विधायक हैं

  • सोरेन परिवार के करीबी हैं

  • 'झारखंड टाइगरट के नाम से मशहूर


मंगलवार को हुई थी विधायकों की बैठक


इससे पहले मंगलवार को सोरेन रांची में अपने आधिकारिक आवास पहुंचे. यहां विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं. वह विधायक नहीं हैं. इसके बाद से ही मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी. बता दें कि ईडी के अधिकारियों ने भारी सुरक्षा घेरे के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को उनके आवास पर पूछताछ हुई.  उनके जवाब से ईडी संतुष्ट नहीं है. ऐसे में सीएम सोरेन की गिऱफ्तारी तय मानी जा रही है. 


ये भी पढ़ें-


चंपई सोरेन होंगे झारखंड के अगले सीएम, चुना गया विधायक दल का नेता