Jharkhand Politics: परिवार में विवाद या... क्यों सीएम की रेस में पिछड़ गईं कल्पना सोरेन?
ये कयास लगाए जा रहे थे कि हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम बन सकती हैं. लेकिन इसपर सोरेन परिवार में ही सहमति नहीं थी. सूत्रों की मानें तो सीता सोरेन और बसंत सोरेन, कल्पना सोरेन के नाम पर सहमत नहीं थे.
Jharkhand Politics: चंपई सोरेन झारखंड के अगले सीएम होंगे. उन्हें गठबंधन की बैठक में विधायक दल का नेता चुना गया. चंपई सोरेन को हेमंत सोरेन के काफी करीबी माना जाता है. इससे पहले हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना को मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा था. लेकिन विधायक दल की बैठक के बाद चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया.
ये कयास लगाए जा रहे थे कि हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम बन सकती हैं. लेकिन इसपर सोरेन परिवार में ही सहमति नहीं थी. सूत्रों की मानें तो सीता सोरेन और बसंत सोरेन, कल्पना सोरेन के नाम पर सहमत नहीं थे. सीता सोरेन जेएमएम की विधायक हैं और वो हेमंत सोरेन के दिवंगत बड़े भाई दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं. वहीं बसंत सोरेन सीएम सोरेन के छोटे भाई हैं. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी दावा किया कि सीता सोरेन और बसंत सोरेन सीएम पद के लिए कल्पना सोरेन के लिए राजी नहीं हैं.
क्यों सीएम नहीं बनाई गईं कल्पना सोरेन
दूसरी तरफ कल्पना सोरेन को सीएम बनाए जाने में कानूनी दिक्कतों का भी हवाला दिया जा रहा था. वो फिलहाल विधायक नहीं हैं लेकिन एक विधायक सीट छोड़ चुके हैं. इसके बाद से ही ये अटकलें लगाई जाने लगीं कि कल्पना सीएम बन सकती हैं.
कौन हैं सीता सोरेन?
बता दें कि सीता सोरेन, हेमंत सोरेन के दिवंगत बड़े भाई दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं. वहीं बसंत सोरेन सीएम सोरेन के छोटे भाई हैं. सीता सोरेन झामुमो मुक्ति मोर्चा के प्रमुख रहे शिबू सोरेन की बड़ी बहू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी हैं. वह दुमका की जामा विधानसभा सीट से तीन बार की विधायक हैं.
कौन हैं चंपई सोरेन?
चंपई सोरेन (Champai Soren Biography) सरायकेला सीट से विधायक हैं और इस समय परिवहन, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हैं. साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष हैं. चंपई सोरेन को सीएम हेमंत सोरेन का विश्वासपात्र माना जाता है.
ये भी पढ़ें-
Jharkhand New CM: चंपई सोरेन होंगे झारखंड के अगले सीएम, चुना गया विधायक दल का नेता