Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो से राज्य में निजी विश्वविद्यालयों की स्थिति की समीक्षा के लिए विधानसभा की एक समिति गठित करने का आग्रह किया. सरकार द्वारा जैन विश्वविद्यालय विधेयक, 2022 को उसमें विसंगति का हवाला देते हुए वापस लेने के बाद सोरेन ने सदन में यह टिप्पणी की.


सीएम हेमंत सोरेन ने क्या कहा


सोरेन ने कहा, ‘‘राज्य में अब तक 20 से अधिक विश्वविद्यालय विधेयक विधानसभा के माध्यम से पारित किए गए हैं. मैं अध्यक्ष से अनुरोध करना चाहता हूं कि इन विश्वविद्यालयों की स्थिति की समीक्षा के लिए विधानसभा की एक समिति बनाई जाए और सदन में एक रिपोर्ट पेश की जाए ताकि राज्य में उच्च शिक्षा को बेहतर बनाया जा सके.’’


रिम्स की खराब हालत का बीजेपी ने किया विरोध


वहीं विधानसभा में बीजेपी ने झारखंड के सबसे बड़े अस्पतालों से शामिल सरकारी राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) की कथित खराब हालत का विरोध किया. कांके से विधायक समरीलाल सदन के प्रवेश द्वार के ठीक बाहर फर्श पर लेट गए ताकि रिम्स की खराब हालात की ओर ध्यान आकर्षित किया जा सके. 


क्या कहा विधायक ने


प्रदर्शनकारी विधायक ने कहा, ‘‘बिस्तरों की कमी के कारण मरीज अस्पताल के फर्श पर लेट जाते हैं और उनके परिजन स्टैंड की कमी के कारण सेलाइन की बोतलें पकड़ कर रखते हैं. ’’उन्होंने कहा, “ अल्ट्रासोनोग्राफी मशीन पिछले तीन साल से खराब पड़ी है. राज्य में छह एक्स-रे मशीनें हैं लेकिन केवल दो ही काम कर रही हैं. अस्पताल में एमआरआई मशीन तो है लेकिन वह अक्सर खराब रहती है. ”बाद में उन्होंने सदन में भी इस मुद्दे को उठाया और सरकार से इसकी स्थिति में सुधार करने का आग्रह किया.


Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें! गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर रेलवे का तोहफा, पटना साहिब स्टेशन पर रुकेंगी ये 40 ट्रेनें