(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: हेमंत सोरेन ने BJP लगाए गंभीर आरोप, बोले 'रची जा रही है सरकार को गिराने की साजिश'
Ranchi News: झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा है कि BJP की तरफ से उनकी सरकार को गिराने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे है.
Jharkhand CM Hemant Soren Attack On BJP: झारखंड (Jharkhand) का सियासी पारा इन दिनों चढ़ा हुआ है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सीएम सोरेन ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) उनकी सरकार को गिराने के लिए हर तरह की साजिश रच रही है. यहां तक के लिए उनके पिता और 82-84 वर्षीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन (Shibu Soren) को भी फंसाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी हर तरीके के हथकंडे अपना रही है.
बिखरता नजर आया पूर्वजों का सपना
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अलग राज्य के लंबे संघर्ष में कई अगुआ साथी, मार्गदर्शक, पिता तुल्य एवं बड़े भाई समान वीर शहीदों ने अपना घर-द्वार छोड़कर इस राज्य के लिए सर्वस्व समर्पित किया. लंबे संघर्ष के बाद अलग झारखंड राज्य हमें मिला लेकिन राज्य गठन के 20 वर्ष पूरे होने के बाद भी जो विकास और उन्नति का सपना हमारे पूर्वजों ने देखा था वो टूटता और बिखरता नजर आया है.
झारंखड के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है समय आने पर मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।#Jharkhand @HemantSorenJMM pic.twitter.com/NsmE64kldQ
— Sohan singh (@sohansingh05) September 10, 2022
सरकार लोगों के हितों में कर रही है काम
हेमंत सोरेन ने कहा कि वर्ष 2019 में समस्त झारखंड वासियों ने पूरी ताकत और शिद्दत के साथ अपनी सरकार बनाई है. हमारी सरकार सभी के चेहरों पर मुस्कान वापस लौटने का काम कर रही है. कोरोना संक्रमण काल से निकलते हुए हमारी सरकार ने राज्य में सकारात्मक माहौल बनाने का काम किया है. हमारी सरकार निरंतर जन आकांक्षाओं और जनहित के कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी. हमारी सरकार को गिराने का षड्यंत्र सफल नहीं होने देंगे.
ये भी जानें
सीएम हेमंत सोरेन ने ये बातें रांची (Ranchi) में अपने बड़े भाई स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की 54वीं जयंती पर लोआडीह में उनके स्मारक स्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान कहीं. इस कार्यक्रम में सांसद शिबू सोरेन, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, सांसद महुआ माजी और स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पत्नी विधायक सीता सोरेन सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
झारखण्ड आंदोलन के अग्रणी नेता, महान क्रांतिकारी, मेरे मार्गदर्शक और प्रेरणाश्रोत आदरणीय दादा स्व दुर्गा सोरेन जी की जयंती पर शत-शत नमन।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 10, 2022
वीर दुर्गा सोरेन अमर रहें!
झारखण्ड के वीर आंदोलनकारी अमर रहें!
जय झारखण्ड! pic.twitter.com/oHqTLToimN
ये भी पढ़ें:
झारखंड के गढ़वा में युवक पर पेट्रोल छिड़क कर जिन्दा जलाने की कोशिश, परिजनों ने लगाया ये आरोप