Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने गुरुवार 22 जून, 2023 को 2,550 युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र बांटा. इसके तहत पंचायती राज, राजस्व, वित्त एवं खाद्य आपूर्ति विभाग अंतर्गत पदों पर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि, पहली बार इतनी संख्या में एक साथ युवाओं की नियुक्ति राज्य सरकार कर रही है. इससे पहले भी कई युवाओं को नियुक्ति पत्र सरकार सौंप चुकी है. कहा कि, सरकार बनने से पहले जो वादे किए गये थे, उसे वर्तमान पूरा कर रही हैं.
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पंचायत सचिवों से बात करते हुए कहा कि, राज्य में हर साल पांच मॉडल पंचायत का चुनाव होगा. वहीं पुरस्कार के तौर पर पंचायत सचिव सहित पूरे परिवार को विदेशी दौरा करने का मौका मिलेगा. इससे राज्य के अन्य पंचायत सचिव भी अपनी पंचायतों को मॉडल बनाने के लिए प्रेरित होंगे. सीएम ने कहा कि वर्तमान स्थिति में अगर पूरे देश में रोजगार पर नजर डालें, तो बहुत ही विचित्र स्थिति बनी हुई है. आप सभी जानते हैं कि पूरे देश भर में रोजगार की क्या स्थिति है. आज देखा जाए तो देश में सबसे अधिक रोजगार देने वाली संस्थाएं सिकुड़ने लगी है.
जल्द से जल्द युवाओं को मिले नौकरी- सीएम
ऐसी स्थिति में हमारा यही प्रयास है कि जल्द से जल्द हम यहां के युवाओं को नियुक्ति दें. कहा कि पहले की सरकारों में नियुक्तियां नहीं होती थी, लेकिन वर्तमान सरकार जल्द से जल्द युवाओं को नियुक्ति दे रही है. उन्होंने कहा कि पहले ग्रामीण सेना में नौकरी के लिए अपने बेटों को भेजते थे, लेकिन अब सेना में नौकरी मात्र चार साल की हो गई है. उसके बाद युवा फिर से बेरोजगार हो जाएंगे. जिस तरह से निजीकरण की लहर चल रही है उसमें सब कुछ बिक जा रहा है, कहीं भी रोजगार नहीं है. ऐसी चुनौतियों के बीच में हम आपको सरकारी नौकरी दे रहे हैं, जहां आपको पुरानी पेंशन स्कीम के तहत ही पेंशन मिलेगी.
यह भी पढ़ें-