Jharkhand Simdega Mob Lynching: झारखंड के सिमडेगा (Simdega) जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की एक दर्दनाक वारदात हुई. यहां ग्रामीणों ने एक युवक की बुरी तरह पिटाई करने के बाद उसे जिंदा जला दिया. मारे गए युवक का नाम संजू प्रधान है, वो इसी इलाके का रहने वाला था. इस घटना को सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने भी गंभीरता ले लिया है. सीएम हेमंत सोरेन ने सिमडेगा डीसी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है. 


इस बात को लेकर नाराज थे लेग 
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि गांव के लोग जंगल से पेड़ों की कटाई करने के कारण संजू प्रधान से नाराज थे. उसे कई बार पेड़ों की कटाई के लिए मना किया गया था. बताया जा रहा है कि उसके बारे में वन विभाग से भी शिकायत की गई थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. इस बीच मंगलवार दोपहर कुछ ग्रामीणों ने संजू प्रधान को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी, जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गए. बुरी तरह पिटाई के बाद कुछ लोगों ने संजू को पकड़कर उसे कपड़ों में आग लगा दी.






दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
झारखंड के पू्र्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने (Babulal Marandi) ने भी इस घटना को लेकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, 'सिमडेगा के बेसराजारा गांव में एक युवक की मॉब लींचिंग और घरवालों के सामने जिंदा जला देने की हृदयविदारक ख़बर आ रही है. एक तरफ झारखंड सरकार मॉब लींचिंग को लेकर आनन-फानन में विधेयक पारित करती है, वहीं धरातल पर ऐसी घटनाएं रोकने में विफल साबित होती है. घटना के बाद अबतक न ही कोई केस दर्ज और न ही किसी की गिरफ्तारी होना प्रशासनिक अकर्मण्यता का जीवंत उदाहरण है. मैं सीएम @HemantSorenJMM जी से इस गंभीर मामले पर उच्चस्तरीय जांच करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं.'


ये भी पढ़ें:


Road Accident: झारखंड के पाकुड़ में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 7 की मौत 24 से ज्यादा लोग हुए घायल 


Jharkhand Naxal Attack: नक्सलियों की इस करतूत पर भड़के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, हेमंत सरकार पर फोड़ा ठीकरा  


Jharkhand में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सामने आई राहत भरी खबर, जानने के लिए करें क्लिक