Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन बोले- झारखंड में निवेश की व्यापक संभावनाएं हैं, पूरी मदद कर रही सरकार
Ranchi News: झारखंड में निवेश की व्यापक संभावनाएं हैं और सरकार निवेशकों की हरसंभव मदद कर रही है. ब्रिटेन उच्चायोग के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में सीएम हेमंत सोरेन ने ये बातें कही हैं.
Investment in Jharkhand: झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा है कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की व्यापक संभावनाएं हैं और उनकी सरकार निवेशकों की हरसंभव मदद कर रही है. झारखंड मंत्रालय में ब्रिटेन उच्चायोग के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में निवेश और राज्य में संभावनाओं को लेकर हुई बैठक को संबोधित करते हुए सीएम सोरेन ने ये बात कही. बैठक में मुख्यमंत्री ने ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस (Alex Ellis) और उनकी टीम को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की काफी संभावनाएं हैं. निवेशकों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार पूरी तरह से मदद कर रही है.
राज्य में बनाई गई है बेहतर नीति
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक मोटर व्हीकल, स्वास्थ्य, खेल एवं सौर ऊर्जा सहित कई क्षेत्रों में निवेश और काम के लिए बेहतर नीति बनाई गई है. इन सभी क्षेत्रों में अभी काफी काम किया जाना है. सोरेन ने कहा, 'इन क्षेत्रों में आप सभी का सहयोग महत्वपूर्ण रहेगा.'
हम नई पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में नई राह दिखाने जा रहें हैं। British High commission
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) August 23, 2022
नई दिल्ली के @FCDOGovUK और झारखण्ड सरकार के बीच ऐतिहासिक MOU हुआ है। इस शुभ अवसर पर मैं British High commissioner to India श्री @AlexWEllis और उनकी टीम को बधाई देता हूं:-श्री @HemantSorenJMM pic.twitter.com/ts261l0zX2
बैठक में मौजूद रहे अधिकारी
इस अवसर पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव एल खियांग्ते, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: